27 July 2023 Current Affair In Hindi Questions:-
प्रशन 1. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘सेमीकंडक्टर नीति’ का अनावरण किया है?
उत्तर- गुजरात
प्रशन 2. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पहली बार ‘ट्रांसजेंडर प्रमाण पत्र’ जारी किया है?
उत्तर- राजस्थान
प्रशन 3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘मिशन शक्ति स्कूटर योजना’ को मंजूरी दी है?
उत्तर- ओडिशा
प्रशन 4. हाल ही में कौन अमेरिका देश की नौसेना का नेतृत्व करने वाली पहली महिला ऑफिसर बनी है?
उत्तर- ‘एडमिरल लिसा फ्रैंचेटी’
प्रशन 5. हाल ही में किस मंत्री ने 8वें और 9वें सामुदायिक रेडियो पुरस्कार प्रदान किए हैं?
उत्तर- अनुराग ठाकुर
प्रशन 6. हाल ही में अमेरिका ने किस देश को 400 बिलियन डॉलर का सैन्य सहायता पैकेज देगा?
उत्तर- यूक्रेन
प्रशन 7. हाल ही में कौन इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 मैच खेलने वाले 10वें खिलाड़ी बन गए है?
उत्तर- विराट कोहली
प्रशन 8. हाल ही में वित्तमंत्री ‘निर्मला सीतारमण’ ने कहाँ में GST भवन का उद्घाटन किया है?
उत्तर- अगरतला, पश्चिम बंगाल
प्रशन 9. हाल ही में कहाँ में ‘एशिया सर्फ़िंग चैम्पियनशिप 2023’ का आयोजन किया जाएगा?
उत्तर- मालदीव
प्रशन 10. हाल ही में राष्ट्रीय आम दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर- 22 जुलाई
प्रशन 11. हाल ही में में किसे राज्य के मुख्यमंत्री ने ग्रामीण आवास न्याय योजना’ ‘ शुरू की है?
उत्तर- छत्तीसगढ़
प्रशन 12. हाल ही में अमेरिकी इतिहास में शीर्ष नौसैनिक अधिकारी बनने वाली पहली महिला कौन बनीं हैं?
उत्तर- लिसा बेटी
प्रशन 13. हाल ही में RBI ने किस राज्य में स्थित यूनाइटेड इंडिया को- ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रह किया है?
उत्तर- उत्तर प्रदेश
प्रशन 14. हाल ही में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहाँ GST भवन का उद्घाटन किया है?
उत्तर- अगरतला
प्रशन 15. हाल ही में केविन मिटनिक का निधन हुआ है वे कौन थे?
उत्तर- हेकर
प्रशन 16. हाल ही में आर के सिंह ने कहाँ 14वीं स्वच्छ ऊर्जा मंत्रिस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की है !
उत्तर- गोवा
प्रशन 17. हाल ही में किसे 16 का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
उत्तर- सतपाल भानु
प्रशन 18. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मायलोमा फाउंडेशन’ के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?
उत्तर- एस विंसेंट राजकुमार
प्रशन 19. हाल ही में नामग्या खम्पा को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है?
उत्तर- सोमालिया
प्रशन 20. हाल ही में ब्रांड टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज कौन बने हैं?
उत्तर- स्टुअर्ट वॉर्ड
सरकारी नौकरी खोज रहे है तो Download करे App:-