Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 27 November 2021 in Hindi

Nov 27, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, November Current Affairs,

Q1. किस भारतीय कंपनी ने COVID-19 को रोकने के लिए एक नेज़ल स्प्रे का क्लिनिकल परीक्षण शुरू किया है?
Ans. आईटीसी


Q2. धरती को एस्ट्रोराइड के हमले से बचाने के लिए DART MISSION किसने लॉन्च किया है?
Ans. NASA (National Aeronautics And Space Administration)


Q3. कोलिन्स डिक्शनरी ने किसे अपना 2021 का वर्ड ऑफ द ईयर बनाया है ?
Ans. NFT


Q4. नयी पहल करते हुए किस राज्य सरकार ने जनवरी 6 एवं 7 को सरकारी कर्मचारियों को अपने माता-पिता संग समय बिताने के लिए अतिरिक्त छुट्टी देने की घोषणा की है?
Ans. असम राज्य सरकार


Q5. किसके द्वारा 25 नवंबर 2021 को नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला रखी गई?
Ans. नरेंद्र मोदी


Q6. INS वेला क्या है? 
Ans. भारतीय नौसेना ने 25 नवंबर, 2021 को आईएनएस वेला को कमीशन किया. यह चौथी स्टेल्थ स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी है


Q7. Goldman Sachs के अनुसार वर्ष 2021 में भारत की संशोधित अनुमानित GDP विकास दर क्या है?
Ans. 8%


Q8. किस देश के पूर्व राष्ट्रपति ” चुन डू ह्यांन ” का निधन हुआ है ?
Ans. दक्षिण कोरिया

Q9. BOB फाइनेंसियल सोल्यूशंस ने किसके साथ समझौता किया है?
Ans. वनकार्ड


Q10. 37वां भारत-इंडोनेशिया CORPAT अभ्यास कहां हुआ?
Ans. हिंद महासागर


Q11. "India Vs UK: The Story of an Unprecedented Diplomatic Win" पुस्तक के लेखक कौन हैं?
Ans. सैयद अकबरुद्दीन


Q12 किसने भारत को Covid – 19 टीके खरीदने के लिए 1.5 बिलियन usd के ऋण को मंजूरी दी है ?
Ans. ADB


Q13. हाल ही में किसको टाइम मैगजीन इंडिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
Ans. डीसी सिंघानिया


Q14. चीन ने हाल ही में कौन सा उपग्रह लॉन्च किया?
Ans. गाओफेन-1103


Q15. RBI ने किस बैंक को CBDT की ओर से प्रत्यक्ष कर एकत्र करने के लिए अधिकृत किया है?
Ans. RBL BANK

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles