Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 19th April 2019 In Hindi

Apr 19, 2019   |   Today Current Affairs, Current Affairs in Hindi, Latest GK,

सरकार द्वारा बांड जारी करने की लागत 64,192 करोड़ रूपये हुई 
सरकार द्वारा जारी पूरी तरह से सेवित बांड (GoI-FSB) मार्च 2019 के समाप्त वर्ष में 64,192 करोड़ रूपये हो गए, जबकि पिछले वित्त वर्ष के दौरान यह राशि 15,095 करोड़ थी |


यूनेस्को द्वारा हर साल मनाया जाता है: 18 अप्रैल को 'विश्‍व विरासत दिवस'
विश्व के सांस्कृतिक-ऐतिहासिक स्थलों को विरासतों के रूप में संरक्षित रखने के लिए यूनेस्को द्वारा हर साल 18 अप्रैल को 'विश्‍व विरासत दिवस' मनाया जाता है | यूनेस्को का मुख्यालय पेरिस(फ़्रांस)में स्थित है तथा इसकी स्थापना 16 नवम्बर १९४५ को हुई थी |


वैज्ञानिकों ने मानव ह्रदय का 3डी प्रिंट तैयार किया
इजराइल की तेल अवीव यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने दुनिया के पहले 3D-प्रिंटिड हार्ट (हृदय) को तैयार कर एक नई उपलब्धि को हासिल कर लिया है |



सऊदी अरब 2020 में करेगा जी-20 सम्मेलन की मेजबानी
सऊदी अरब ने घोषणा की कि, वह अपनी राजधानी रियाद में नवंबर 2020 में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करेगा | ये अरब में पहला जी-20 शिखर सम्मेलन होगा |


काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और कारबी अंगलांग पर्वत श्रृंखला से उत्पन्न होने वाली नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में खनन गतिविधियों पर लगी रोक  
सुप्रीम कोर्ट ने असम में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और कारबी अंगलांग पर्वत श्रृंखला से उत्पन्न होने वाली नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में खनन एवं संबंधित गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है | 


श्रीलंका और नेपाल का पहला उपग्रह नासा के अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया गया।
श्रीलंका का पहला उपग्रह रावण-1 और नेपाल का पहला उपग्रह ‘नेपालीसैट-1’ का अंतरिक्ष में प्रक्षेपण किया गया है |

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles