Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 20th April 2019 In Hindi

Apr 20, 2019   |   Today Current Affairs, Current Affairs in Hindi, Latest GK,

भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक क्लीवलैंड इंटरनेशनल हॉल ऑफ फेम में शामिल
भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक और सामाजिक कार्यकर्ता श्री श्रीनाथ को जीव विज्ञान पद्धति, वैश्विक मुद्दों और सतत विकास में अनुप्रयोगों में उनके दिए योगदान के लिए प्रतिष्ठित क्लीवलैंड इंटरनेशनल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है |


भारत की मदद से पुनर्निर्मित बौद्ध मठ का नेपाल में हुआ उद्घाटन
नेपाल के सिंधुपालचौक जिले में भारतीय अनुदान से पुनर्निर्मित छयोईफेल कुंडलिंग बौद्ध मठ का उद्घाटन किया गया | 


एयरटेल पेमेंट बैंक ने दो पहिया वाहन बीमा के लिये भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस के साथ की भागीदारी
एयरटेल पेमेंट बैंक ने भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस के साथ गठजोड़ की घोषणा की | यह गठजोड़ दो पहिया वाहनों को बीमा उत्पादन उपलब्ध कराने के लिये है |



मुकेश कुमार एशियाई जूडो यूनियन के महासचिव नियुक्त
भारतीय जूडो महासंघ के पूर्व अध्यक्ष मुकेश कुमार को फिर से एशियाई जूडो यूनियन का महासचिव चुना गया |


अंतरिक्ष यात्रियों के लिये सी-स्पेस नामक एक चीनी कंपनी ने “मार्स बेस 1” खोला  
भविष्य के अंतरिक्ष यात्रियों के लिये सी-स्पेस नामक एक चीनी कंपनी ने चीन के गोबी रेगिस्तान की गांसु प्रांत स्थित रेगिस्तानी पहाड़ियों में  “मार्स बेस 1” खोला है |


सिंगापुर चांगी एयरपोर्ट पर विश्व का सबसे बड़ा इंडोर वॉटरफॉल खुला
सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर विश्व का सबसे बड़ा इंडोर वॉटरफॉल बना है जिसे अब आम जन के लिए खोल दिया गया है |

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles