विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस 23 अप्रैल को मनाया गया
लोगों और किताबों के बीच की दूरी को कम करने के लिए यूनेस्को ने '23 अप्रैल' को 'विश्व पुस्तक दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय लिया। यूनेस्को के निर्णय के बाद से पूरे विश्व में इस दिन 'विश्व पुस्तक दिवस' मनाया जाता है।
वोलोडिमायर जेलेंस्की यूक्रेन के नए राष्ट्रपति चुने गए
यूक्रेन में हुए राष्ट्रपति चुनावों में कॉमेडियन वोलोदीमीर जेलेंस्की प्रचंड जीत के साथ अगले राष्ट्रपति चुने गए हैं |
लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस ने अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन के नाम पर प्रोफेसरशिप स्थापित किया
लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस (एलएसई) ने प्रोफेसर अमर्त्य सेन को असमानता के क्षेत्र में किए गए उनके कामों के लिए सम्मानित करते हुए ‘अमर्त्य सेन चेयर इन इनइक्वैलिटी स्टडी’ नाम से एक नया अकादमिक पद बनाया है |
वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में उपयोग हेतु एक नए अग्निशामक यंत्र को किया विकसित
वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में उपयोग हेतु एक नए अग्निशामक को विकसित किया है। जो फ्लेम/लौ के साथ-साथ जले हुए पदार्थों को भी सोख लेगा | इस विधि में वैक्यूम एक्सटिंग्विश मेथड का उपयोग किया गया है |
संतोष ट्रॉफी-2019: सर्विसेस ने छठी बार जीता राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब
सर्विसेस ने बिकास थापा के शानदार गोल से मेजबान पंजाब को 1-0 से हराकर छठी बार राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीता |
सिंगापुर में विश्व का सबसे ऊँचा इनडोर वॉटरफॉल खोला गया है
सिंगापुर के ज्वेल चांगी एअरपोर्ट में विश्व का सबसे ऊँचा 131 फीट उचाई वाला इनडोर वॉटरफॉल खोला गया है | यह जल प्रपात गुम्बंदनुमा भवन के अन्दर मौजूद है |