भारतीय रिजर्व बैंक-
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में 10 रुपये का नया नोट जारी करने की घोषणा की है. जिसमे गवर्नर शक्तिकान्त दास के हस्ताक्षर होंगे. और इस नोट का डिजाइन महात्मा गांधी (नयी) श्रृंखला के 10 रुपये के बैंक नोट के समान होगा |
रीसैट -2बी” रडार सैटेलाइट-
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 22 मई को “रीसैट -2बी” सीरीज के चौथे रडार सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण किया है जो की दिन और रात, घने बादल और बारिश में भी निगरानी रख सकता है |
लेखिका “जोखा अल्हार्थी-
ओमान की लेखिका “जोखा अल्हार्थी” को वर्ष 2019 के लिए किताब “सेलेस्टियल बॉडीज” के लिए प्रतिष्ठित मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है. वे अरबी भाषा की पहली लेखिका हैं, जिन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया है |
मोस्ट ट्रस्टेड पर्सनैलिटी-2019-
टीआरए रिसर्च के द्वारा जारी की गयी भारत की मोस्ट ट्रस्टेड पर्सनैलिटी-2019 में अभिनेता अमिताभ बच्चन और दक्षिण के अभिनेता रजनीकांत, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, स्पोर्ट्समेन विराट कोहली और बिजनेस रतन टाटा को पहला स्थान मिला है |
ऑस्ट्रेलियाई संसद –
भारतीय मूल के दवे शर्मा हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई संसद में पहुंचने वाले पहले भारतवंशी बन गए हैं. उन्होंने सिडनी चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार केरी फ्लेप्स को हराकर सिडनी के उपनगर वेंटवर्थिन सीट से जीत दर्ज की है |
आईसीसी वर्ल्ड-2019-
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के प्रसारण और डिजिटल वितरण योजना के तहत अफगानिस्तान में पहली बार आईसीसी वर्ल्ड-2019 का प्रसारण किया जायेगा. आईसीसी ने आईसीसी वर्ल्ड-2019 के प्रसारण के लिए स्टार स्पोर्ट्स के अलावा 25 साझेदारों के साथ 200 से ज्यादा देशों में करना सुनिश्चित किया है |
फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ-
फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ 23 मई 2019 को भारतीय वायुसेना की पहली ऑपरेशनल फ़ाइटर पायलट बन गई हैं. फ़ाइटर एयरक्राफ्ट में उन्होंने दिन में उड़ान भरने की ट्रेनिंग पूरी कर ली है. इसका मतलब है कि अब फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंत किसी हवाई युद्ध में शामिल हो सकती है |