Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 30 May 2019 In Hindi

May 30, 2019   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2019,

मनु भाकर-

आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहकर भारत के लिए मनु भाकर ने निशानेबाज़ी में 7वां ओलंपिक कोटा हासिल किया है |


विश्व कप-2019-

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) विश्व कप-2019 का पहला मैच 30 मई 2019 को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है |


देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट-

केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश के हवाई अड्डे देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट, इंदौर को राज्य के पहले इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा दे दिया है | 


केरल-

केरल आपदा सेस लगाने वाला पहला राज्य बना |



रेयर अर्थ मिनरल (धातु)-

चीन ने हाल ही में अमेरिका के साथ जारी व्यापार युद्ध में रेयर अर्थ मिनरल (धातु) को नया हथियार बनाने के संकेत दिये हैं |


कांग्रेस-

हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रवक्ताओं को एक महीने तक टीवी चैनलों पर जाने से मना किया है |


20 रुपये का सिक्का-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार 20 रुपये का सिक्का जारी किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने 20 रुपये के नए सिक्के के अलावा 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये और 10 रुपये का नया सिक्का भी जारी किया है |

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles