भारत-
एशिया-प्रशांत के 55 देशों ने एकमत से वर्ष 2021-22 की समयावधि के लिये संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की अस्थायी सदस्यता हेतु समर्थन किया है |
विराट कोहली-
विराट कोहली ने हाल ही क्रिकेट में सबसे तेज़ 20,000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है |
ओलिंपिक 2026-
वर्ष 2026 में शीतकालीन ओलिंपिक खेलों का आयोजन इटली में किया जायेगा |
एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप-
भारत के पंकज आडवाणी ने 35वीं पुरुष एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप में थाईलैंड देश के थनावत तिरपोंगपैबून को पराजित कर खिताब जीत लिया है |
भारतीय रिज़र्व बैंक-
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के सबसे युवा डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने पद से इस्तीफा दे दिया है. विरल आचार्य को तीन साल के कार्यकाल के लिए 23 जनवरी 2017 को आरबीआई में शामिल किया गया था |
आईसीसी रैंकिंग-
भारत ने इंग्लैंड को 1 अंक से पछाड़ कर वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है | भारत आईसीसी रैंकिंग में 123 अंक के साथ शीर्ष स्थान पर है |