Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 02 July 2019 In Hindi

Jul 02, 2019   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2019,

जम्मू-कश्मीर-

राज्यसभा ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन को और छह महीनों के लिए बढ़ाने वाले प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है |


गोवा सरकार-

गोवा सरकार जिसने महिलाओं के रात्रि शिफ्ट में कार्य करने हेतु 1948 के फैक्ट्री अधिनियम में संशोधन को मंज़ूरी दे दी है |


जापान-

हाल ही में जापान ने International Whaling Commission की सदस्यता छोड़ते हुए फिर से व्हेल मछली का शिकार करना शुरू कर दिया है |


स्ट्रुम अताका (Strum Ataka) एंटी टैंक मिसाइल-

भारत ने स्ट्रुम अताका (Strum Ataka) एंटी टैंक मिसाइल की खरीद के लिए रूस के साथ 200 करोड़ रुपये के सौदे पर हस्ताक्षर किये हैं |



भारतीय रेलवे विभाग-

भारत सरकार के भारतीय रेलवे विभाग द्वारा त्रिनेत्र तकनीक का परिक्षण किया जा रहा है |


भारतीय तटरक्षक बल-

कृष्‍णास्‍वामी नटराजन ने भारतीय तटरक्षक बल के 23वें प्रमुख के रूप में पदभार संभाला. भारतीय तटरक्षक बल के पांचवें बैच के अधिकारी श्री नटराजन जनवरी 1984 में सेना में शामिल हुए थे |


टीजेएस जॉर्ज-

जानेमाने पत्रकार एवं कार्टूनिस्ट टीजेएस जॉर्ज को केरल में पत्रकारिकता के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिये जाने वाले सर्वोच्य पुरस्कार ‘स्वदेशाभिमानी केसरी मीडिया अवार्ड’ से नवाजा गया है |


नाटो सहयोगी देश-

अमेरिकी सीनेट ने भारत को नाटो सहयोगी देश जैसा दर्जा देने का विधेयक पारित किया |

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles