Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 07 July 2019 In Hindi

Jul 07, 2019   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2019,

वर्ल्ड हेरिटेज-

भारत के सबसे खूबसूरत शहरों में शुमार गुलाबी नगरी जयपुर को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरीटेज सिटी घोषित कर दिया है |


यूके-इंडिया अवार्ड्स 2019-

अभिनेता कुणाल नैय्यर को ग्लोबल आइकन ऑफ द ईयर के रूप में किसे चुना गया. हॉलीवुड फिल्म SCIENCE से कुणाल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की |


‘छबड़ा तापीय बिजली संयत्र-

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में ‘छबड़ा तापीय बिजली संयत्र’ की पांचवीं और छठी इकाई का शुभारंभ किया. तापीय विद्युत प्रौद्योगिकी पर आधारित राज्य की यह पहली परियोजना है. इसकी लागत करीब 9500  करोड़ रुपये है |


इंडियन फिल्म अकेडमी अवार्ड (IIFA)-

भारत के 20वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवार्ड (IIFA) का आयोजन अगस्त 2019 में नेपाल में किया जाएगा |



अपर्णा कुमार-

यूपी कैडर की आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में आईटीबीपी की डीआईजी अपर्णा कुमार ने उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट डेनाली पर तिरंगा फहराकर इतिहास रच दिया है |


स्टडी इन इंडिया-

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने स्टडी इन इंडिया कार्यक्रम कि शुरुआत करने कि घोषणा करते हुए कहा कि विदेशी छात्रों को भारत में अध्ययन के लिये आकर्षित किया जायेगा. इसके लिए 'स्टडी इन इंडिया' योजना लाएंगे |


रोहित शर्मा-

रोहित शर्मा ने विश्व कप 2019 का अपना 5 वां शतक जमाया. वे आईसीसी विश्व कप 2019 में 5 शतक लगाने वाला पहला बल्लेबाज बन गए

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles