QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2020 में आईआईटी बॉम्बे को 491वां स्थान प्राप्त हुआ है. भारत के 23 संस्थानों को जगह मिली है |
ट्यूनीशिया-
ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री यूसुफ चाहेद ने देश में हुए आतंकी हमलों के बाद सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सरकारी कार्यालयों में नकाब पर प्रतिबंध लगा दिया है | इससे पहले श्रीलंका, कैमरून और अल्जीरिया में भी आतंकी हमलों के बाद नकाब पहनकर सार्वजनिक स्थानों पर जाने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है |
विश्व धरोहर स्थल-
हाल ही में राजस्थान के जयपुर को UNESCO ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया, यह घोषणा अज़रबैजान के बाकू में UNESCO के 43वें सत्र में की गयी. जयपुर की स्थापना सवाई जयसिंह 2 के संरक्षण में 1727ई. में की गयी थी |
ब्रह्मोस मिसाइल-
स्वदेशी ब्रह्मोस मिसाइल अभी तक यह 290 किलोमीटर तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम थी, लेकिन अब इसकी रेंज 500 किलोमीटर तक बढ़ गई है |
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट-
हाल ही में पाकिस्तान के किस अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत से संन्यास की घोषणा कर दी है | शोएब मलिक ने अक्टूबर 1999 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ वन डे क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुल 287 वन डे मैच खेले. नौ शतक और 44 अर्धशतकों के साथ उन्होंने 7534 रन बनाए और 158 विकेट भी |
आर्टेमिस-2024 मून मिशन-
नासा ने आर्टेमिस-2024 मून मिशन के शेड्यूल की घोषणा की. नासा की इस घोषणा के अनुसार इसी मिशन के तहत वर्ष 2024 तक नासा आठ प्रोग्राम भी लॉन्च भी करेगा. मनुष्य के चंद्रमा तक पहुंचने से पहले वहां एक छोटा स्टेशन भी बनाया जायेगा |
समलैंगिक विवाह-
समलैंगिक विवाह को मंजूरी देने वाला एशिया का पहला देश ताइवान बना. विश्वभर के लाखों समलैंगिकों में ताइवान की संसद के फैसले से खुशी की माहौल है |