Category Archives: CurrentAffairsHi
Current Affairs 09 August 2019 In Hindi
Aug 14, 2019
|
Current Affairs in hindi, Current Affairs 2019, August Current Affairs,
- भारतीय अन्तरिक्ष कार्यक्रम के पिता किसे कहा जाता है
डॉ. विक्रम साराभाई
- हाल ही में पर्यावरण व सामाजिक प्रबंधन फ्रेमवर्क (ESMF) की फंडिंग किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन द्वारा की गयी है
विश्व बैंक
- हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक ने तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति स्टेटमेंट में रेपो रेट में कितने बेसिस पॉइंट की कमी की है
35 बेसिस पॉइंट
- हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक “Breastfeeding & Infant & Child feeding Practices” रैंकिंग में पहले स्थान पर कौन सा राज्य है
मणिपुर
- विश्व जनजातीय दिवस 2019 की थीम क्या है
स्वदेशी भाषाएँ
- 22वे राष्ट्रीय ई-गवर्नस सम्मेलन की थीम क्या है
डिजिटल इंडिया : सक्सेस टू एक्सीलेंस
- हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा 15 अगस्त से पहले किस देशभक्ति गीत को रिलीज़ किया गया है
वतन
- हाल ही में Doodle for Google’ 2019 प्रतियोगिता का पुरस्कार किसने जीता है
Arantza Pena पोपो
- हाल ही में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 लॉन्च किये जाने के साथ-साथ किस मोबाइल एप्प को भी लॉन्च किया गया है
स्वच्छ नगर एप्प
- हाल ही में किसे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीर चक्र से सम्मानित किया जायेगा
अभिनंदन वर्धमान
- वर्ष 2019 का संस्कृत दिवस कब मनाया जायेगा
15 अगस्त
- हाल ही में विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) किस दिन मनाया गया
12 अगस्त
More. Current Affairs
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles