Category Archives: CurrentAffairsHi
Current Affairs 11 August 2019 In Hindi
Aug 14, 2019
|
Current Affairs in hindi, Current Affairs 2019, August Current Affairs,
- हाल ही में किस भारतीय पहलवान ने त्बिलिसी ग्रैंड प्रिक्स में 65 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता है
बजरंग पूनिया
- हाल ही में हैदराबाद ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 में पुरुष युगल वर्ग का खिताब किसने जीता है
सौरभ वर्मा
- हाल ही में भारतीय सेना ने किस स्थान पर “मिशन रीच आउट” लांच किया है
जम्मू
- भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (INSA) की पहली महिला अध्यक्ष कौन हैं
चंद्रिमा शाहा
1935
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंसेज ऑफ़ इंडिया का दूसरा नाम क्या है
इंडियन नेशनल साइंस अकादमी
- राजनीतिक रिपोर्टिंग के लिए किस भारतीय पत्रकार को 2019 प्रेम भाटिया अवार्ड से सम्मानित किया गया है
राजदीप सरदेसाई
- भारत का पहला स्वास्थ्य केन्द्रित क्रेडिट कार्ड किस बैंक ने लांच किया है
RBL बैंक
- हाल ही में एशियाई उप-महाद्वीप में “मोस्ट विजिटेड” संग्रहालय कौन सा है
विरासत-ए-खालसा
- हाल ही में क्लाउड टेक्नोलॉजी के लिए रिलायंस जिओ ने किस कंपनी के साथ साझेदारी की है
माइक्रोसॉफ्ट
- अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है
12 अगस्त
- हाल ही में किस क्रिकेट बोर्ड ने ट्रांसजेंडर तथा लैंगिक विविधता नीति लांच की है
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
- हाल ही में किस मंत्रालय ने किसी पुरुष के सिंगल पेरेंट होने की स्थिति में चाइल्ड केयर लीव के लिए मंजूरी दी है
रक्षा मंत्रालय
More. Current Affairs
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles