Category Archives: CurrentAffairsHi
Current Affairs 16 August 2019 In Hindi
Aug 17, 2019
|
Current Affairs in hindi, Current Affairs 2019, August Current Affairs,
- हाल ही में जारी एटीपी टेनिस रैंकिंग में किस महिला खिलाड़ी को पहला स्थान मिला है
एश्ले बार्टी
- हाल ही में किस राज्य की सरकार ने RACE नामक नया उच्चतर शिक्षा मॉडल लॉन्च किया है
राजस्थान
- हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस नाम से रक्षा उत्पादन विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं की प्रभावी निगरानी में सहायक विभाग का डैशबोर्ड लांच किया है
www.ddpdashboard.gov.in
- सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में दिए गये निर्देश के अनुसार देश के किसी भी जिले में कितने केस POCSO एक्ट के तहत दर्ज होने पर वहां एक स्पेशल कोर्ट बनाया जायेगा
100
- प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को मनाये जाने वाले कारगिल विजय दिवस की वर्ष 2019 में कौन-सी वर्षगांठ मनाई जा रही है
20वीं
- हाल ही में साहित्य अकादमी ने किसे बाल साहित्य पुरस्कार हिन्दी-2019 के लिए चुना है
गोविन्द शर्मा
- किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की शुरुआत की है
बिहार
- हाल ही में, 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस (World blood donor day) मनाया गया, जिसकी शुरुआत हुई थी
वर्ष 1997 से
- हाल ही में, ISRO द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार किस वर्ष तक भारत अंतरिक्ष में अपना स्पेस स्टेशन स्थापित करेगा
वर्ष 2030 तक
- PM मोदी ने हाल ही में, सभी मंत्रीओ को कितने बजे तक दफ्तर पहुंच जाने का आदेश दिया था
सुबह 9.30 बजे तक
- किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, मां-बाप की सेवा नहीं करने वाले बच्चों को जेल भजने का फैसला किया है
बिहार
- विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (World day against child labour) हर वर्ष मनाया जाता है
12 जून को
More. Current Affairs
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles