Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 17 August 2019 In Hindi

Aug 19, 2019   |   Current Affairs in hindi, Current Affairs 2019, August Current Affairs,

  • हाल ही में Kashmir’s Untold Story: Declassified” पुस्तक के लेखक कौन हैं

इकबाल चंद मल्होत्रा तथा मारूफ रजा


  • माउंट किलिमंजारो पर हाल ही में चढ़ाई करने वाले अद्वैत भारतीय किस शहर से हैं

पुणे


  • हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट द्वारा मंजूरी दिए गये नये विधेयक के अनुसार आपात वाहनों को रास्ता न देने पर कितना जुर्माने का प्रावधान किया गया है

10,000 


  • भारत का पहला निजी अन्तरिक्ष विज्ञान संग्रहालय किस शहर में खुला है

हैदराबाद


  • हाल ही में किस राज्य ने छात्र उद्यमियों के लिए “ई-स्टेप” लांच किया है

कर्नाटक


  • पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी का क्या नाम है जिसकी एंटिगुआ की नागरिकता को रद्द करने की घोषणा कि गई है

मेहुल चोकसी


  • हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 5 साल में राष्ट्रीयकृत बैंकों के विलफुल डिफॉल्टरों की संख्या कितनी हो गई है

60%


  • हाल ही में फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल ने कंपनी में अपने 531 करोड़ रुपये के 5.4 लाख शेयर किस कम्पनी को बेचे हैं

वॉलमार्ट


  • किस राज्य के बीजेपी अध्यक्ष मदन लाल सैनी का निधन हो गया है

राजस्थान


  • हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किस देश पर कड़े प्रतिबंध लगाने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए है

ईरान


  • किस राज्य के वैज्ञानिकों ने अगस्त्य पहाड़ियों में पाए जाने वाले एक ‘औषधीय पौधे’ ‘आरोग्यपाचा’ के आनुवांशिक बनावट को डीकोड किया है

केरल


  • नासा के क्यूरियोसिटी रोवर द्वारा हाल ही में किस ग्रह की वायु में मेथेन की उच्च मात्रा होने का डेटा भेजा गया है

मंगल ग्रह

MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles