Category Archives: CurrentAffairsHi
Current Affairs 18 August 2019 In Hindi
Aug 19, 2019
|
Current Affairs in hindi, Current Affairs 2019, August Current Affairs,
- हाल ही में किस पूर्व भारतीय एथलीट को “एथलीट्स कमीशन ऑफ़ द एशियन एथलेटिक्स एसोसिएशन” का सदस्य नियुक्त किया गया है
पी.टी. उषा
- हाल ही में विश्व शिक्षा शिखर सम्मेलन-2019 में किस राज्य को पुरस्कार मिला है
राजस्थान
- हाल ही में विश्व जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप में 18 वर्ष के बाद स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन हैं
दीपक पुनिया
- हाल ही में किस IIT के अनुसन्धानकर्ताओं ने “ग्रास्पमैन” नामक रोबोट बनाया है
IIT मद्रास
- हाल ही में किस राज्य ने “विलेज वालंटियर सिस्टम” लांच किआ है
आंध्र प्रदेश
- विश्व मानवतावादी दिवस किस दिन को मनाया जाता है
19 अगस्त
- विश्व फोटोग्राफी दिवस किस दिन मनाया जाता है
19 अगस्त
- हाल ही में बिहार के किस पूर्व मुख्यमंत्री का 83 वर्ष की आयु में दिल्ली में निधन हो गया है
डॉ जगन्नाथ मिश्रा
- भारत सरकार द्वारा अध्यापक शिक्षा पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किस स्थान पर किया गया
नई दिल्ली
- हाल ही में सुर्ख़ियों में रही SUPRA स्कीम किस क्षेत्र से सम्बंधित है
वैज्ञानिक अनुसन्धान
- हाल ही में किस मंत्रालय ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के पांचवें संस्करण को लांच किया है
केन्द्रीय आवास व शहरी मामले मंत्रालय
- हाल ही में साहित्यकार व पत्रकार मदन मणि दीक्षित का निधन हुआ, वे किस देश से थे
नेपाल
More. Current Affairs
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles