Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 20 August 2019 In Hindi

Aug 20, 2019   |   Current Affairs in hindi, Current Affairs 2019, August Current Affairs,

Q1.फर्नीचर का कारोबार करने वाली स्वीडन की प्रमुख कंपनी IKEA ने भारत में किस स्थान पर ऑनलाइन स्टोर खोला है

उत्तर- महाराष्ट्र मुंबई 


Q2. हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहाँ पर भूमिगत बंकर म्यूजियम का उद्घाटन किया है

उत्तर- महाराष्ट्र मुंबई


Q3. राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत हिस्सा थार मरुस्थल में स्थित है

उत्तर- 60%


Q4. नासा ने हाल ही में किस अन्तरिक्ष टेलिस्कोप को सेवानिवृत्त करने की घोषणा की है 

उत्तर- केप्लर टेलिस्कोप


Q5. कोकोस (कीलिंग) द्वीप किस देश का हिस्सा है

उत्तर- ऑस्ट्रेलिया


Q6. हाल ही में गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की सेवानिवृत्ति आयु अब क्या होगी

उत्तर- 60


Q7. जलवायु परिवर्तन के कारण आइसलैंड के किस ग्लेशियर ने अपनी पहचान खो दी है

उत्तर- ओकजोकुल


Q8. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल ही में किस देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ ज़ायद’ प्रदान किया जाएगा

उत्तर- संयुक्त अरब अमीरात


Q9. नासा के पार्कर सोलर प्रोब मिशन ने हाल ही में अपने कार्यकाल का कितने साल पूरा कर लिया है

उत्तर- एक साल


Q10. हाल ही में भारत और किस देश के बीच ‘विशेष’ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर दो दिवसीय दौरे पर ढाका (Dhaka) पहुचें हैं

उत्तर- बांग्लादेश


Q11. हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को किस राज्य से राज्यदसभा सदस्यअ चुन लिया गया है

उत्तर- राजस्थान


Q12. भारतीय रेल ने हाल ही में अनरिजर्व्ड टिकेट बुकिंग के लिए किस मोबाइल एप्लीकेशन को लांच किया

उत्तर - UTSONMOBILE 


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles