Q1. किस राज्य के हाई कोर्ट ने राज्य में डीजे बजाने पर हाल ही में प्रतिबन्ध लगाने का फैसला सुनाया है
उत्तर- प्रदेश
Q2. किस राज्य ने सरकारी वाहनों के लिए महिला ड्राईवरों की भर्ती के लिए हाल ही में अनुमति प्रदान की है
उत्तर- केरल
Q3. अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने हाल ही में किस देश को ‘एफ-16’ युद्धक विमान बेचे जाने की मंजूरी दे दी है
उत्तर- ताइवान
Q4. हाल ही में दुनियाभर में विश्व मच्छर दिवस किस दिन को मनाया गया है
उत्तर- 20 अगस्त
Q5. हाल ही में देश का नया कैबिनेट सचिव किसे नियुक्त किया गया है
उत्तर- राजीव गौबा
Q6. भारत के नए रक्षा सचिव कौन हैं
उत्तर- अजय कुमार
Q7. ओप-ब्लू फ्रीडम” किस खेल के साथ जुड़ा हुआ है
उत्तर- स्कूबा डाइविंग
Q8. हाल ही में SARAL सूचकांक में किस राज्य को पहला स्थान मिला है
उत्तर- कर्नाटक
Q9. BCCI ने पांच वर्ष के लिए टाइटल स्पांसरशिप अधिकार हाल ही में किस कंपनी को दिए हैं
उत्तर- पेटीएम
Q10. हल ही में हरियाणा सरकार ने बीपीएल परिवार के लिए पारिवारिक आय की सीमा को 10,000 से बढ़ाकार कितना करने की घोषणा की है
उत्तर- 15,000
Q11. हाल ही में कोलैबोरेटिव क्लीन एयर पॉलिसी सेंटर (Collaborative Clean Air Policy Centre) द्वारा प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, किस देश में वायु प्रदूषण का सबसे प्रमुख कारण घरों में ठोस ईंधन को जलाना है
उत्तर- भारत
Q12. किसे हाल ही में कैबिनेट सचिव पद पर नियुक्त किया गया है
उत्तर- राजीव गौबा
More. Current Affairs