Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 24 August 2019 In Hindi

Aug 24, 2019   |   Current Affairs in hindi, Current Affairs 2019, August Current Affairs,

Q1. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्रालय ने महासागरीय उर्जा को हरित उर्जा घोषित किया है

उत्तर- केन्द्रीय नवीन तथा नवीनकरणीय उर्जा मंत्रालय


Q2. हाल ही में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत निशुल्क औषधि योजना क्रियान्वयन में किस राज्य को पहला स्थान मिला है

उत्तर- राजस्थान


Q3. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्रालय ने दिव्यांगजन के लिए सुगम शौचालय के लिए “सन-साधन” हैकाथन का आयोजन करने का निर्नाह्य लिया है

उत्तर- जलशक्ति मंत्रालय


Q4. हाल ही में तेलंगाना सरकार नें किस कंपनी के साथ “डिजिटल तेलंगाना” के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं

उत्तर- गूगल इंडिया


Q5. हाल ही में किस दिन वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया गया है 

उत्तर- 21 अगस्त


Q6. हाल ही में गृह मंत्रालय ने पर्वतारोहण और ट्रेकिंग के लिये जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड तथा सिक्किम में स्थित कितने पर्वत चोटियों को खोलने की घोषणा की है

उत्तर- 137


Q7. हाल ही में किस देश ने राकेट में “फेडोर” नामक रोबोट को अंतर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए भेजा है

उत्तर- रूस


Q8. बिग बिलियन स्टार्टअप: द अनटोल्ड फ्लिप्कार्ट स्टोरी” पुस्तक के लेखक कौन है

उत्तर- मिहिर दलाल


Q9. हाल ही में केंद्र सरकार किस राज्य में सुअर पालन विकास परियोजना (Piggery Development Project) को शुरू करेगी

उत्तर- मेघालय


Q10. हाल ही में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने हाल ही में जिसे नया गृह सचिव नियुक्ति किया है

उत्तर- अजय कुमार भल्ला


Q11. नोह्कलिआइ झरना किस प्रदेश में है

उत्तर- मेघालय


Q12. मे-दम-मे फाई किस प्रदेश का त्यौहार है

उत्तर- असम


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles