Q1. सबका विश्वास योजना को किस उद्देश्य के लिए शुरू किया जायेगा
उत्तर- कर विवादों का समाधान
Q2. हाल ही में आतंक रोधी अभियान के तहत फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स अगले महीने (अक्टूबर 2019) होने वाली अपनी बैठक में किस देश को ब्लैकलिस्ट करने जा रही है
उत्तर- पाकिस्तान
Q3. हाल ही में भारतीय महिला हॉकी टीम ने किस देश के हॉकी टीम को हराकर ओलंपिक टेस्ट प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है
उत्तर- जापान
Q4. द डायरी ऑफ़ मनु गाँधी” पुस्तक के अनुवादक कौन हैं
उत्तर- त्रिदिप सुहृद
Q5. हाल ही में फोर्ब्स के अनुसार, 2019 में सबसे अधिक कमाई करने वाले अभिनेताओं की सूची में चौथे स्थान पर कौन से अभिनेता है
उत्तर- अक्षय कुमार
Q6. हाल ही में किस राज्य के तिरूर पान के पत्ते (Tirur Vettila) को भौगोलिक संकेतक (GI Tag ) का दर्ज़ा प्राप्त हुआ है
उत्तर- केरल
Q7. हाल ही में FATF के एशिया-प्रशांत समूह ने किस देश को ब्लैकलिस्ट किया है
उत्तर- पाकिस्तान
Q8. हाल ही में किस देश ने अंतर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन के लिए “फेडोर” नामक रोबोट को भेजा है
उत्तर- रूस
Q9. अमेज़न वर्षावन किस महाद्वीप में स्थित हैं
उत्तर- दक्षिण अमेरिका
Q10. दयालुता पर प्रथम विश्व युवा सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया है
उत्तर- नई दिल्ली
Q11. हाल ही में जारी किये गये कम्पोजिट वाटर मैनेजमेंट इंडेक्स 2.0 में पहले स्थान पर कौन सा राज्य रहा है
उत्तर- गुजरात
Q12. हाल ही में किस संगठन ने कम्पोजिट वाटर मैनेजमेंट इंडेक्स जारी किया है
उत्तर- नीति आयोग
More. Current Affairs