Q1. विश्व पुलिस गेम्स में तीन पदक जीतने वाली मोनाली जाधव किस राज्य से हैं
उत्तर- महाराष्ट्र
Q2. हाल ही में सूडान के प्रधानमंत्री का कार्यभार किसने संभाला है
उत्तर- अब्दल्ला हमदोक
Q3. हाल ही में रूस द्वारा अन्तरिक्ष में भेजे गए पहले रोबोट का नाम है
फेडोर
Q4. वह राजनेता जिसकी एसपीजी सुरक्षा हटाकर उन्हें ज़ेड प्लस सुरक्षा हाल ही में दी गई है
मनमोहन सिंह
Q5. हाल ही में भारत की वह महिला खिलाड़ी जिसने पहली बार बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप ख़िताब जीता है
पी.वी. सिंधु
Q6. वह राज्य जहां केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रोजेक्ट SU.RE को हाल ही में लॉन्च किया है
महाराष्ट्र
Q7. हाल ही में रूस द्वारा आर्कटिक महासागर में लॉन्च किये गये विश्व के पहले तैरते परमाणु रिएक्टर का नाम क्या है
Akademik Lomonosov
Q8. हाल ही में वह देश जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’ से सम्मानित किया गया है
बहरीन
Q9. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘मन की बात’ कार्यक्रम में किस दिन से ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरु करने की घोषणा की गई है
11 सितंबर
Q10. हाल ही में वह राज्य जो संयुक्त जल प्रबंधन सूचकांक-2.0 के अनुसार पूर्वोत्तर और हिमालयी राज्यों की श्रेणी में प्रथम स्थान पर रहा है
हिमाचल प्रदेश
Q11. हाल ही में जारी विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार विश्व की तुलना में भारत में मौजूद कुष्ठ रोगियों का प्रतिशत
66%
Q12. हाल ही में कौन से टीम जिसने डूरंड कप-2019 का ख़िताब जीता है
गोकुलम केरल एफसी
More. Current Affairs