Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 27 August 2019 In Hindi

Aug 27, 2019   |   Current Affairs in hindi, Current Affairs 2019, August Current Affairs,

Q1. हाल ही में किस IIT के अनुसंधानकर्ताओं ने लेबोरेटरी में मांस का विकास किआ है 

उत्तर- IIT गुवाहाटी


Q2. हाल ही में किस फुटबॉल टीम ने 2019 डूरंड कप टूर्नामेंट जीता है 

उत्तर- गोकुलम केरल एफ.सी.


Q3. 45वें G-7 शिखर सम्मेलन की थीम क्या है

उत्तर- “असमानता का मुकाबला करना”


Q4. हाल ही में वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी कौन हैं

उत्तर-  पी. वी. सिन्धु


Q5. G7 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी हिस्सा लिया, भारत को इस सम्मेलन में किस देश द्वारा आमंत्रित किया गया था

उत्तर- फ्रांस


Q6. हाल ही में 50 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक फ्रॉड की जांच के लिए किसकी अध्यक्षता में केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त समिति का गठन किया गया है

उत्तर- टी.एम. भसीन


Q7.मदुरै मीनाक्षी अम्मान मंदिर किस राज्य में स्थित है

उत्तर- तमिलनाडु


Q8. अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्य मंडल का सचिवालय कहाँ है

उत्तर- पेरिस


Q9. किस राज्य सरकार ने हाल ही में “कालवी तोलाईक्कची” नामक टीवी चैनल को लांच किया है 

उत्तर- तमिलनाडु


Q10. उष्णकटिबंधीय वन अनुसन्धान संस्थान का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है

उत्तर- जबलपुर 


Q11. हाल ही में दोक्दो द्वीप को लेकर किन दो देशों के बीच विवाद चल रहा है

उत्तर- दक्षिण कोरिया और जापान


Q12. अंडमान निकोबार द्वीप समूह का न्याय क्षेत्र किस न्यायालय की देख रेख में आता है

उत्तर- पोर्ट ब्लेयर में कलकत्ता हाइकोर्ट की सर्किट बैंच


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles