Q1. हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में नया भारतीय एम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया है
उत्तर- पवन कपूर
Q2. एलावेनिल वलारिवन किस खेल से जुड़ी हुई हैं
उत्तर- निशानेबाजी
Q3. किस समिति ने केवल विशेष परिस्थितियों में आरबीआई द्वारा केंद्र सरकार को अंतरिम लाभांश हस्तांतरित करने का सुझाव दिया है
उत्तर- बिमल जालान समिति
Q4. हाल ही में भारत में पहली बार किस ऐतिहासिक स्मारक में बेबीफीडिंग रूम की सुविधा शुरु की गई है
उत्तर- ताजमहल
Q5. हाल ही में भारतीय वायु सेना की पहली महिला फ्लाइट कमांडर बनने का गौरव प्राप्त किआ है
उत्तर- शालिजा धामी
Q6. हिमाचल प्रदेश के किस शहर में पर्यटन स्थल गुलाबा में 9,000 फीट की ऊंचाई पर देश का सबसे ऊंचा ‘स्काई साइकिलिंग ट्रैक’ बनाया गया है
उत्तर- मनाली
Q7. किस राज्य सरकार ने राज्य सचिवालय में जींस और टी-शर्ट पहनने पर हाल ही में प्रतिबन्ध लगा दिया है
उत्तर- बिहार
Q8. वह देश जिसने हाल ही में अपनी बैलेस्टिक मिसाइल गजनवी का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है
उत्तर- पाकिस्तान
Q9. हाल ही में NRC सूची में नाम शामिल न होने की शिकायत करने के लिए असम में जितने ‘विदेशी न्यायाधिकरण’ (Foreigner Tribunals) बनाये गये हैं
उत्तर- 1000
Q10. विश्व का पहला देश वह है, जिसने नाविकों के फेशियल बायोमैट्रिक डेटा का संग्रह कर बायोमैट्रिक नाविक पहचान दस्तावेज़ (BSID) जारी किया है
उत्तर- भारत
Q11. 25वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किस राज्य में किया जायेगा
उत्तर- अरुणाचल प्रदेश
Q12. इंडिया चाइल्ड वेल-बींग इंडेक्स में पहले स्थान पर कौन सा राज्य है
उत्तर- केरल
More. Current Affairs