Q1. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्रालय ने “अंगीकार” नामक अभियान शुरू किया है
उत्तर- केन्द्रीय आवास तथा शहरी मामले मंत्रालय
Q2. हाल ही में किस भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने रोजर फेडरर के खिलाफ पहला सेट जितने में कामयाबी हासिल की है
उत्तर- सुमित नागल
Q3. केरल राज्य के ऑल-राउंडर जलज सक्सेना फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 6,000 रन बनाने और कितने विकेट लेने वाले ऐसे पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं, जो राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेले हैं
उत्तर- 300 विकेट
Q4. अंतर्राष्ट्रीय आपदा प्रतिरोधक्षमतापूर्ण अधोसंरचना गठबंधन (CDRI) की स्थापना किस शहर में की जा रही है
उत्तर- नई दिल्ली
Q5. कजान में विश्व कौशल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले एस. अस्वथा नारायण किस राज्य से हैं
उत्तर- ओडिशा
Q6. सुर्ख़ियों में रही “गजनवी” मिसाइल किस देश से सम्बंधित है
उत्तर- पाकिस्तान
Q7. गोरेवाडा अंतर्राष्ट्रीय चिड़ियाघर की स्थापना किस शहर में की जायेगी है
उत्तर- नागपुर
Q8. हाल ही में सुर्ख़ियों में रही कन्दांगी साड़ी किस राज्य से सम्बंधित है
उत्तर- तमिलनाडु
Q9. MSME, स्टार्टअप्स तथा महिला उद्यमियों के विकास के लिए गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस ने किस संगठन के साथ हाल ही में समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं
उत्तर सिडबी
Q10. ट्यूबरक्लोसिस का मुकाबला करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने किस संस्थान के साथ हाल ही में समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं
उत्तर- वाधवानी इंस्टिट्यूट फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
Q11. हाल ही में राजीव गाँधी खेल रत्न अवार्ड प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला पैरा एथलीट कौन बनीं है
उत्तर- दीपा मलिक
Q12. हाल ही में सुखियों में रहा स्ट्रोमबोली ज्वालामुखी किस देश में स्थित है
उत्तर- इटली
More. Current Affairs