Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 03 September 2019 In Hindi

Sep 03, 2019   |   Current Affairs in hindi, Current Affairs 2019, September Current Affairs,

Q1. श्रीलंका के किस तेज गेंदबाज ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हाल ही में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं

उत्तर- लसिथ मलिंगा


Q2. हाल ही में किस देश के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने प्रवासी परिवारों को अनुमति देने संबंधित एक नया विनियमन प्रस्तुत किया है

उत्तर- अमेरिका


Q3. हाल ही में शॉटपुट खिलाड़ी तेजिंदरपाल सिंह तूर ने चेक गणराज्य में अपने आखिरी प्रयास में 20.09 मीटर का थ्रो फेंककर कौन सा पदक जीता है

उत्तर- रजत पदक


Q4. हाल ही में भारत की यशस्विनी देसवाल ने रियो डी जेनेरियो में जारी ISSF विश्व कप में महिलाओं की कितने मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है 

उत्तर- 10 मीटर


Q5. किस लेफ्टिनेंट जनरल ने हाल ही में आर्मी स्टाफ के वाइस चीफ का पदभार ग्रहण किया है

उत्तर- मनोज मुकुंद नारावने


Q6. ग्लेशियर से पिघलने, वाष्पीकरण और हिमस्खलन के कारण बर्फ कम होने को क्या कहा जाता है

उत्तर- अपक्षरण


Q7. पूर्वोत्तर ग्रामीण आजीविका मिशन (NERLP) के तहत चार राज्यों मिज़ोरम, नगालैंड, त्रिपुरा और किस राज्य में ग्रामीण परिवारों को सशक्त बनाकर उनकी आजीविका में सुधार किया गया है

उत्तर- सिक्किम


Q8. हाल ही में फिच सॉल्यूशंस मैक्रो रिसर्च (Fitch Solutions Macro Research) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, कौन सा देश साल 2025 तक कोकिंग कोल का सबसे बड़ा आयातक देश बन जाएगा

उत्तर- भारत


Q9. केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था की गति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र के कितने बैंकों का विलय करने की घोषणा की है

उत्तर- 10 


Q10. हाल ही में सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर सिर्फ कितनी फीसदी रह गई है 

उत्तर- 5 फीसदी


Q11. हाल ही में वैज्ञानिकों ने किस देश में मानव की लगभग 3.8 मिलियन वर्ष पुरानी खोपड़ी (Skull) की खोज की है

उत्तर- इथियोपिया


Q12. भारत का सबसे बड़ा नमक उत्पादक राज्य कौन सा है

उत्तर- गुजरात


MoreCurrent Affairs 

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles