Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 16 September 2019 In Hindi

Sep 16, 2019   |   Current Affairs in hindi, Current Affairs 2019, September Current Affairs,

Q1. हाल ही में 2019 एशिया सोसाइटी गेम चेंजर अवार्ड के लिए किस भारतीय पुलिस अफसर को चुना गया है

उत्तर- छाया शर्मा


Q2. किस राज्य सरकार ने हाल ही में जन सूचना पोर्टल लॉन्च किया है

उत्तर- राजस्थान


Q3. हाल ही में पद्म विभूषण पुरस्कार के लिए नामित की जाने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट कौन हैं

उत्तर- मैरी कोम


Q4. भारत में राष्ट्रीय हिंदी दिवस कब मनाया जाता है

उत्तर- 14 सितम्बर


Q5. हाल ही में किसे आन्ध्र प्रदेश का पहला लोकायुक्त नियुक्त किया गया है

उत्तर- जस्टिस पी. लक्ष्मण रेड्डी


Q6. विश्व ओज़ोन दिवस किस दिन मनाया जाता है

उत्तर- 16 सितंबर


Q7. हाल ही में किस मंत्रालय ने ‘जीवन कौशल’ पाठ्यक्रम शुरू किया है

उत्तर- केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय


Q8. हाल ही में सुर्ख़ियों में रहीं महिला क्रिकेटर मीगन शुट किस देश से हैं

उत्तर- ऑस्ट्रेलिया


Q9. हाल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने गुरु नानक देव की रचनाओं को अंतर्राष्ट्रीय भाषाओँ में प्रकाशित किया है

उत्तर- यूनेस्को


Q10. हाल ही में हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का पहला चांसलर किस भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को नियुक्त किया गया है

उत्तर- कपिल देव


Q11. हाल ही में भारत के किस स्टार खिलाड़ी ने 150 अप प्रारूप में लगातार चौथे आईबीएसएफ वर्ल्ड बिलियर्ड्स (IBSF World Billiards) खिताब के साथ अपने करियर का 22वां वर्ल्ड खिताब जीता है 

उत्तर- पंकज आडवाणी


Q12. ग्लोबल एंटी मिक्रोबियल रेजिस्टेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट हब का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है

उत्तर- जर्मनी


MoreCurrent Affairs 

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles