Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 19 September 2019 In Hindi

Sep 19, 2019   |   Current Affairs in hindi, Current Affairs 2019, September Current Affairs,

Q1. हाल ही में SCO सैन्य औषधि पर प्रथम सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है

उत्तर- नई दिल्ली


Q2. बहामास में आये चक्रवाती तूफ़ान का क्या नाम है जिससे वहां लगभग 40 लोगों की मौत हो गई है

उत्तर- डोरियन


Q3. वह खिलाड़ी जिसने सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट का कप्तान बनने का रिकॉर्ड बनाया है

उत्तर- राशिद खान


Q4. हाल ही में SLINEX अभ्यास का आयोजन किन दो देशों के बीच किया जा रहा है

उत्तर- भारत और श्रीलंका


Q5. हाल ही में किस राज्य की 15 वर्षीय शेफाली वर्मा ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाई है

उत्तर- हरियाणा


Q6. दलीप ट्रॉफी 2019 का खिताब किस टीम ने जीता है 

उत्तर- इंडिया रेड


Q7. विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस कब मनाया जाता है

उत्तर- 10 सितम्बर


Q8. हाल ही में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे का निधन हो गया है

उत्तर- जिम्बाब्वे


Q9. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने हाल ही में साइबर अपराध जांच और साइबर फोरेंसिक पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया है 

उत्तर- नई दिल्ली


Q10. भारत किस देश के साथ 8वें एशियाई मंत्रीस्तरीय उर्जा राउंडटेबल का सह-मेज़बान है

उत्तर- संयुक्त अरब अमीरात


Q11. जम्मू-कश्मीर के विभाजन के लिए गठित समिति के अध्यक्ष कौन हैं

उत्तर- संजय मित्रा


Q12. हाल ही में वीरू कृष्णन का निधन हुआ, वे किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे

उत्तर- नृत्य


MoreCurrent Affairs 

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles