Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 20 September 2019 In Hindi

Sep 20, 2019   |   Current Affairs in hindi, Current Affairs 2019, September Current Affairs

Q1. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक सर्टिफिकेट ऑफ़ ओरिजिन जारी करने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म लांच किया है

उत्तर- वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय


Q2. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मानव-जानवर संघर्ष को कम करने के लिए बायो-फेंसिंग की स्थापना का निर्णय लिया है

उत्तर- उत्तराखंड


Q3. करण वंदना किस फसल की नई किस्म है

उत्तर- गेहूं


Q4. भारत का सबसे पूर्वी गाँव विजयनगर अरुणाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है

उत्तर- चांगलांग


Q5. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को ढाका में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है 

उत्तर- डॉ. कलाम स्मृति अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार


Q6. भारत ने किस योजना के तहत जुलाई 2019 में 1.69 बिलियन डॉलर का अब तक का उच्चतम मासिक प्रवाह दर्ज किया है

उत्तर- उदारीकृत प्रेषण योजना


Q7. हाल ही में कीस राज्य सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में तीसरी से लेकर आठवीं कक्षा तक संस्कृत भाषा को अनिवार्य कर दिया है

उत्तर- उत्तराखंड सरकार


Q8. भारत, सिंगापुर और थाईलैंड के बीच होने वाले त्रिपक्षीय समुद्री युद्धाभ्यास का यह नाम है

उत्तर- SITMEX-19


Q9. हाल ही में किस संस्था द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 में विश्व में भारतीय प्रवासियों की संख्या सबसे अधिक रही है 

उत्तर- संयुक्त राष्ट्र


Q10. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा किस दिन प्रथम विश्व मरीज़ सुरक्षा दिवस मनाया गया है 

उत्तर- 17 सितंबर


Q11. हाल ही में किसे भारत का अगला वायुसेना अध्यक्ष चयनित किया गया है

उत्तर- आरकेएस भदौरिया


Q12. हाल ही में Acadmie des beaux-arts Photography Award - William Klein पुरस्कार के लिए किस भारतीय फोटोग्राफर को चुना गया है

उत्तर- रघु राय


Q13. इसरो ने गगनयान प्रोजेक्ट के लिए किस संगठन के साथ समझौते पर हाल ही में हस्ताक्षर किये हैं

उत्तर- DRDO


Q14. हाल ही में राष्ट्रीय स्वच्छ कोयला अनुसन्धान व विकास केंद्र किस शहर में लांच किया गया है

उत्तर- बंगलुरु


MoreCurrent Affairs 
 

Are you Looking for CurrentAffairsHi, You might like our below articles

28 August 2023 Current Affair In Hindi Questions

26 August 2023 Current Affair In Hindi Questions

23 August 2023 Current Affair In Hindi Questions

22 August 2023 Current Affair In Hindi Questions

19 August 2023 Current Affair In Hindi Questions