Q1. हाल ही में जीएसटी काउंसिल की बैठक में होटलों के कमरों पर जीएसटी दर 18% से कम करके इतना प्रतिशत कर दी गई है
उत्तर- 12%
Q2. वह भारतीय गायक जिसे हाल ही में ब्रिटेन में 21वीं सदी के आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है
उत्तर- सोनू निगम
Q3. भारत के प्रथम ट्रांस आर्ट फेस्टिवल का आयोजन किस राज्य में किया जायेगा है
उत्तर- केरल
Q4. सुर्ख़ियों में रहा गन्दन तेगचेनलिंग मठ किस शहर में स्थित है
उत्तर- उलानबातर
Q5. ‘बींग गांधी’ पुस्तक के लेखक कौन हैं
उत्तर- पारो आनंद
Q6. हाल ही में सुर्ख़ियों में रही ‘NEAT’ योजना किस क्षेत्र से सम्बंधित है
उत्तर- शिक्षा
Q7. हाल ही में 2019-20 के लिए ऑडिट ब्यूरो ऑफ़ सर्कुलेशंस का चेयरमैन किसे चुना गया है
उत्तर- मधुकर कामत
Q8. इस दिन World Alzheimer's Day मनाया जाता है
उत्तर- 21 सितंबर
Q9. ‘फ्रॉम लीचेस टू स्लग ग्लू 25 एक्सप्लोसिव आइडियाज दैट आर मेकिंग मॉडर्न मेडिसिन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं
उत्तर- रूपा राय
Q10. किस उच्च न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि इन्टरनेट का उपयोग करना शिक्षा के अधिकार तथा निजिता के अधिकार का हिस्सा है
उत्तर- केरल
Q11. निर्वाचन आयोग द्वारा महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए कौन सा तारीख तय की गई है
उत्तर- 21 अक्टूबर
Q12. वह स्थान जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा “ई-बीट बुक” नामक सुविधा आरंभ की गई
उत्तर- चंडीगढ़
More. Current Affairs