Q1. हाल ही में गाँधी सोलर पार्क का उद्घाटन किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन के मुख्यालय में किया गया है
उत्तर- संयुक्त राष्ट्र
Q2. किस दिन वर्ष 2019 को ‘विश्व समुद्री दिवस’ मनाया गया है
उत्तर- 26 सितंबर
Q3. हाल ही में भारतीय सेना ने जनवरी 2018 से अब तक किस ग्लेशियर से लगभग 130 टन ठोस अपशिष्ट (Solid waste) को हटाया है
उत्तर- सियाचिन ग्लेशियर
Q4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘अपोनर अपोन घर’ योजना लांच की है
उत्तर- असम
Q5. बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने समाज में बदलाव लाने के लिए जिस भारतीय को 'चेंजमेकर अवार्ड' से सम्मानित किया है
उत्तर- पायल जांगिड़
Q6. किस राज्य ने 25वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप को अपने नाम किया है
उत्तर- मणिपुर
Q7. राहुल अवारे किस खेल के साथ जुड़े हुए हैं
उत्तर- कुश्ती
Q8. हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्वच्छता ही सेवा अभियान लांच किया है
उत्तर- मध्य प्रदेश
Q9. दिल्ली यूनिवर्सिटी व जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के वैज्ञानिकों ने किस राज्य में मेंढक की नई प्रजाति ‘माइक्रोहिला इओस’ की खोज की है
उत्तर- अरुणाचल प्रदेश
Q10. भारत की ओर से सबसे कम उम्र में अंतर्राष्ट्रीय महिला ट्वेंटी-20 क्रिकेट खेलने वाली क्रिकेटर का नाम यह है
उत्तर- शेफाली वर्मा
Q11. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया केकिस पूर्व लेग स्पिनर पर एक साल के लिए ड्राइविंग प्रतिबंध लगा दिया गया है
उत्तर- शेन वॉर्न
Q12. केंद्र सरकार ने किस स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर राष्ट्रीय एकता के लिए सर्वोच्च नागरिक सम्मान की स्थापना की है
उत्तर- सरदार वल्लभ भाई पटेल
More. Current Affairs