Q1. सेबेस्टियन को हाल ही में पुनः IAAF के प्रमुख बने, वे किस देश से हैं
उत्तर- ब्रिटेन
Q2. आरबीआई ने हाल ही में मुंबई स्थित पंजाब ऐंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के खातों की निकासी सीमा 1000 रुपये से बढ़ाकर जितने रुपये कर दी है
उत्तर- 10,000 रुपये
Q3. किस हाईकोर्ट ने हाल ही में वकीलों और वादियों को अपनी सेवाओं तक डिजिटल पहुंच देने के लिए अपना मोबाइल एप्प शुरु किया है
उत्तर- दिल्ली उच्च न्यायालय
Q4. हाल ही में एक अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में तीन मेडेन ओवर डालने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ कौन बने
उत्तर- दीप्ति शर्मा
Q5. 2019 राईट लाइवलीहुड पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है
उत्तर- ग्रेट थनबर्ग
Q6. वह देश जो पहली बार ऑनलाइन पर्यटक वीजा देने जा रहा है
उत्तर- सऊदी अरब
Q7. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का नया प्रमुख किसे चुना गया है
उत्तर- क्रिस्तालिना जोर्जियेवा
Q8. द्वितीय सिंगापुर-भारत हैकाथन का आयोजन किस IIT में किया जायेगा है
उत्तर- IIT मद्रास
Q9. हाल ही में किस राज्य सरकार ने वायु प्रदूषण को कम करने हेतु पार्टिकुलेट मैटर उत्सर्जन में व्यापार के लिये विश्व का पहला ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया है
गुजरात सरकार
Q10. DRDO ने हाल ही में किस राज्य में विज्ञान और टेक्नोलॉजी सेंटर स्थापित करने के लिए वहां स्थित केन्द्रीय विश्विद्यालय से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है
जम्मू और कश्मीर
Q11. हाल ही में जिसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘Reset: Regaining India’s Economic Legacy’ का विमोचन किया गया है
सुब्रमण्यम स्वामी
Q12. पोनुंग डोमिंग किस राज्य की पहली महिला लेफ्टिनेंट कर्नल हैं
उत्तर- अरुणाचल प्रदेश
More. Current Affairs