Q1. बॉलीवुड फिल्म ‘शोले’ में कालिया का किरदार निभाने वाले किस कलाकार का हाल ही में निधन हो गया है
उत्तर- वीजू खोटे
Q2. किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने रमनसैट 2 नामक छोटा उपग्रह लांच किया है
उत्तर- नासा
Q3. कौन ब्यूनस आयर्स एटीपी चैलेंजर्स जीतने वाले पहले एशियाई व भारतीय खिलाड़ी बने है
उत्तर- सुमित नागल
Q4. PM मोदी ने हाल ही में, किस देश में रुपे कार्ड (Rupay card) लॉन्च किया है
उत्तर- भूटान
Q5. किस प्रथम भारतीय कलाकार के नाम पर एक ग्रह का नाम रखा गया है
उत्तर- पंडित जसराज
Q6. 29 जुलाई 2019 को भारत की कौनसी आर्थिक जनगणना की शुरुआत त्रिपुरा से हुई है
उत्तर- सातवी
Q7. UP सरकार ने हाल ही में, कुल कितनी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किया है
उत्तर- 17
Q8. अंतरराष्ट्रीय महासंघ (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में किस भारतीय पहवान ने 86 किग्रा वर्ग में विश्व के नंबर एक पहलवान बन गये है
उत्तर- दीपक पूनिया
Q9. पर्यटन में ओवरआल ग्रोथ के लिए किस राज्य ने सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार जीता है
उत्तर- आंध्र प्रदेश
Q10. हाल ही में चीफ्स ऑफ़ स्टाफ कमिटी का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है
उत्तर- बिपिन रावत
Q11. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश द्वारा किसे हाल ही में आर्म्ड फोर्सेज़ ट्रिब्यूनल का चेयरपर्सन नियुक्त किये जाने की सिफारिश की गई है
उत्तर- जस्टिस राजेन्द्र मेनन
Q12. जारी रिपोर्ट के मुताबिक कौन दुनिया का सबसे बड़ा SO2 गैस उत्सर्जनकर्ता देश बना है
उत्तर- भारत
More. Current Affairs