Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 30 September 2019 In Hindi

Sep 30, 2019   |   Current Affairs in hindi, Current Affairs 2019, September Current Affairs,

Q1. बॉलीवुड फिल्म ‘शोले’ में कालिया का किरदार निभाने वाले किस कलाकार का हाल ही में निधन हो गया है 

उत्तर- वीजू खोटे


Q2. किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने रमनसैट 2 नामक छोटा उपग्रह लांच किया है

उत्तर- नासा 


Q3. कौन ब्यूनस आयर्स एटीपी चैलेंजर्स जीतने वाले पहले एशियाई व भारतीय खिलाड़ी बने है

उत्तर- सुमित नागल


Q4. PM मोदी ने हाल ही में, किस देश में रुपे कार्ड (Rupay card) लॉन्च किया है

उत्तर- भूटान


Q5. किस प्रथम भारतीय कलाकार के नाम पर एक ग्रह का नाम रखा गया है

उत्तर- पंडित जसराज


Q6. 29 जुलाई 2019 को भारत की कौनसी आर्थिक जनगणना की शुरुआत त्रिपुरा से हुई है

उत्तर- सातवी


Q7. UP सरकार ने हाल ही में, कुल कितनी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किया है

उत्तर- 17


Q8. अंतरराष्ट्रीय महासंघ (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में किस भारतीय पहवान ने 86 किग्रा वर्ग में विश्व के नंबर एक पहलवान बन गये है

उत्तर- दीपक पूनिया


Q9. पर्यटन में ओवरआल ग्रोथ के लिए किस राज्य ने सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार जीता है 

उत्तर- आंध्र प्रदेश


Q10. हाल ही में चीफ्स ऑफ़ स्टाफ कमिटी का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है

उत्तर-  बिपिन रावत


Q11. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश द्वारा किसे  हाल ही में आर्म्ड फोर्सेज़ ट्रिब्यूनल का चेयरपर्सन नियुक्त किये जाने की सिफारिश की गई है

उत्तर- जस्टिस राजेन्द्र मेनन


Q12. जारी रिपोर्ट के मुताबिक कौन दुनिया का सबसे बड़ा SO2 गैस उत्सर्जनकर्ता देश बना है

उत्तर- भारत


MoreCurrent Affairs 

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles