Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 01 October 2019 In Hindi

Oct 01, 2019   |   Current Affairs in hindi, Current Affairs 2019, October Current Affairs,

Q1. एम.पी. बिरला मेमोरियल अवार्ड 2019 किसे प्रदान किया गया है 

उत्तर- Thanu Padmanabhan


Q2. हाल ही में किस देश ने स्पेस स्टेशन के लिए सबसे बड़े परिवहन स्पेसशिप को लांच किया है

उत्तर- जापान


Q3. हाल ही में, कौन ब्यूनस आयर्स एटीपी चैलेंजर्स जीतने वाले पहले एशियाई व भारतीय खिलाड़ी बने है

उत्तर- सुमित नागल


Q4. राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है 

उत्तर- ओम बिरला


Q5. हाल ही में विजय खोटे का निधन हुआ, वे किस क्षेत्रीय सिनेमा से जुड़े हुए थे

उत्तर- मराठी


Q6. किस भारतीय संगठन को महात्मा गाँधी की 30 अनएडिटेड रील प्राप्त हुई हैं

उत्तर- NFAI


Q7. स्पेन और किस देश की सरकारों के नेतृत्व में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ‘स्वच्छ वायु गठबंधन’ कार्यक्रम शुरू कर रहा है

उत्तर- पेरू


Q8. भारत सहित कितने देशों ने ऑनलाइन फेक न्यूज़ के प्रसार को रोकने हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं

उत्तर- 20 


Q9. अंतरराष्ट्रीय महासंघ (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में किस भारतीय पहवान ने 86 किग्रा वर्ग में विश्व के नंबर एक पहलवान बन गये है

उत्तर- दीपक पूनिया


Q10. हाल ही में किस राज्य में पुष्प उत्सव ‘बथुकम्मा’ शुरू हुआ है

उत्तर- तेलंगाना


Q11. भारत किस देश के साथ KAZIND-2019 अभ्यास में हिस्सा लेगा है

उत्तर- कजाखस्तान


Q12. सरस्वती सम्मान 2018 जीतने वाले डॉ. के. सिवा रेड्डी किस भाषा से सम्बंधित हैं

उत्तर- तेलुगु


MoreCurrent Affairs 

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles