Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 02 October 2019 In Hindi

Oct 02, 2019   |   Current Affairs in hindi, Current Affairs 2019, October Current Affairs,

Q1. 02 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी की कौनसी जयंती मनाई गयी है

उत्तर- 150वीं


Q2. भारत सरकार ने किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन के साथ मिलकर प्रथम राष्ट्रीय पोषण सर्वेक्षण का आयोजन किया है

उत्तर- यूनिसेफ


Q3. अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस 2019 की थीम क्या है

उत्तर- आयु समानता की ओर यात्रा


Q4. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय अंडा आयोग का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है

उत्तर- सुरेश चित्तुरी


Q5. ब्रिटिश संसद में भारतीय मीडिया में सबसे शक्तिशाली महिला का पुरस्कार किसे दिया गया है 

उत्तर- कैली पुरी


Q6. नीति आयोग की ‘The Success of Our Schools-School Education Quality Index’ रिपोर्ट में पहले स्थान पर कौन सा राज्य है

उत्तर- केरल


Q7. अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस 2019 की थीम क्या है

उत्तर- अनुवाद तथा स्वदेशी भाषाएँ


Q8. मिलिट्री नर्सिंग सर्विस का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है

उत्तर- 1 अक्टूबर


Q9. एन. विल्सन सिंह किस खेल से जुड़े हुए हैं

उत्तर- तैराकी


Q10. पत्र सूचना कार्यालय (PIB) का प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल किसे हाल ही में  नियुक्त किया गया है

उत्तर- के.एस. धतवालिया


Q11. हाल ही में ओपेरा गायिका जेसी नार्मन का निधन हुआ, वे किस देश से थीं

उत्तर- अमेरिका


Q12. कौन चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (COSC) के नए अध्यक्ष बने है

उत्तर- बिपिन रावत


More. Government Jobs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles