Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 04 October 2019 In Hindi

Oct 04, 2019   |   Current Affairs in hindi, Current Affairs 2019, October Current Affairs,

Q1. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री के साथ संयुक्त रूप से मेट्रो एक्सप्रेस और ईएनटी अस्पताल का उद्घाटन किया है 

उत्तर- मॉरिशस


Q2. आरबीआई ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान 6.9 फीसदी से घटाकर कितने फीसदी कर दिया है

उत्तर- 6.1 फीसदी


Q3. हाल ही में किस स्थान पर भारत का पहला फ्लोटिंग बास्केटबॉल कोर्ट आरंभ हुआ है

उत्तर- मुंबई


Q4. हाल ही में किस दक्षिण अमेरिकी देश ने OPEC की सदस्यता छोड़ने की घोषणा की है

उत्तर- इक्वाडोर


Q5. फिट इंडिया प्लॉग रन का आयोजन किस केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा किया गया है

उत्तर- युवा व खेल मामले मंत्रालय


Q6. ‘India and the Netherlands – Past, Present and Future’ पुस्तक के लेखक कौन हैं

उत्तर- वेणु राजमोनी


Q7. वैज्ञानिकों ने किस राज्य में गंगा और यमुना नदी को जोड़ने वाली प्राचीन नदी की खोज की है

उत्तर- उत्तर प्रदेश


Q8. स्वच्छ भारत दिवस 2019 का उद्घाटन किस शहर में किया गया है 

उत्तर- अहमदाबाद


Q9. बबिता ताड़े, जिन्होंने ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में एक करोड़ रुपये जीते हैं, उन्हें महाराष्ट्र के किस जिले के लिए एम्बेसडर चुना गया है

उत्तर- अमरावती


Q10. प्लास्टिक कचरे से निर्मित देश के सबसे बड़े चरखे का उद्घाटन किस शहर में किया गया है 

उत्तर- नॉएडा


Q11. नीति आयोग ने किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन के साथ मिलकर ‘द गांधियन चैलेंज’ को लांच किया है

उत्तर- यूनिसेफ


Q12. कौन पहले गैर ब्रिटिश मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के अध्यक्ष बने है

उत्तर- कुमार संगकारा


MoreCurrent Affairs 
 

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles