Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 08 October 2019 In Hindi

Oct 08, 2019   |   Current Affairs in hindi, Current Affairs 2019, October Current Affairs,

Q1. हाल ही में, कितने वैज्ञानिकों को भौतिकी का नोबेल सम्मान-2019 में दिया गया है

उत्तर-तीन


Q2. अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज़ मोहम्मद हसनैन किस देश से हैं

उत्तर- पाकिस्तान


Q3. ओपनर के रूप में पहले टेस्ट मैच में दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ कौन हैं

उत्तर- रोहित शर्मा


Q4. 100 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर कौन हैं

उत्तर- हरमनप्रीत कौर


Q5. सलवा ईद नासेर किस देश से हैं

उत्तर- बहरीन


Q6. केंद्र सरकार ने हाल ही में, युद्ध में हताहत हुए सैनिकों के परिवारों के मुआवजे में कितने गुना बढ़ोतरी की घोषणा की है

उत्तर- चार


Q7. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत किस राज्य से सबसे अधिक कैंसर पीड़ितों ने योजना का लाभ उठाया है

उत्तर- तमिलनाडु


Q8. भारतीय सेना द्वारा ‘हिमविजय’ युद्ध अभ्यास का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है

उत्तर- अरुणाचल प्रदेश


 Q9. इटली की प्रदर्शनी में किस राज्य की जोधैया बाई बैगा की पेंटिंग्स का प्रदर्शन किया जा रहा है

उत्तर- मध्य प्रदेश


Q10. जापान ओपन 2019 का खिताब किसने जीता है 

उत्तर- नोवाक जोकोविच


Q11. विश्व व्यापार संघ द्वारा प्रथम विश्व कपास दिवस का आयोजन किस शहर में किया गया है 

उत्तर- जिनेवा


Q12. सुरेन्द्र सिंह किस खेल के साथ जुड़े हुए हैं 

उत्तर- पॉवरलिफ्टिंग


MoreCurrent Affairs 

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles