Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 10 October 2019 In Hindi

अक्तूबर 10, 2019   |   Current Affairs in hindi, Current Affairs 2019, October Current Affairs

Q1. हाल ही में किस अभिनेता ने बिहार में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये दिए हैं

अमिताभ बच्चन


Q2. रिलायंस जियो के अनुसार, इंटरकनेक्शन यूसेज चार्ज (आईयूसी) को लेकर कंपनी दूसरे नेटवर्क पर वॉयस कॉल करने पर कितने पैसे/मिनट शुल्क वसूलेगी

उत्तर- 6 पैसे/मिनट


Q3. आरबीआई ने इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के साथ किस बैंक के विलय प्रस्ताव को मंज़ूरी नहीं दी है

उत्तर- लक्ष्मी विलास बैंक


Q4. भौतिकशास्त्र में नोबेल पुरस्कार किस क्षेत्र में खोज के लिए दिया गया है 

उत्तर- ब्रम्हांड विज्ञान


Q5. हाल ही में 63वें धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस का आयोजन किस व्यक्ति की स्मृति में किया गया है 

उत्तर- बी.आर. अम्बेडकर


Q6. भारत के पहले ई-वेस्ट क्लिनिक की स्थापना किस शहर में की जा रही है

उत्तर- भोपाल


Q7. विश्व विज्ञान, धर्म तथा दर्शनशास्त्र संसद का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है

उत्तर- पुणे


Q8. नीति आयोग ने किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन के साथ मिलकर Youth Co:Lab लांच किया है

उत्तर- UNDP


Q9. ‘150 Years of Celebrating the Mahatma the South African Legacy’ पुस्तक के लेखक कौन हैं

उत्तर- फ़क़ीर हसन


Q10. भारत संयुक्त राष्ट्र के उन कितने सदस्य देशों में शामिल है, जिसने अपने नियमित बजट का समय पर भुगतान किया है

उत्तर- 34 


Q11. कैबिनेट बैठक में पीओके से पहले देश के दूसरे हिस्से और बाद में जम्मू-कश्मीर आकर बसने वाले प्रत्येक परिवार को बतौर सहायता राशि कितने रुपये देने का फैसला किया गया है

उत्तर- 5.5 लाख रुपए


Q12. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय वायुसेना के 87वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किस वायुसेना के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है 

उत्तर- अर्जन सिंह


MoreCurrent Affairs 

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles

28 August 2023 Current Affair In Hindi Questions

26 August 2023 Current Affair In Hindi Questions

23 August 2023 Current Affair In Hindi Questions

22 August 2023 Current Affair In Hindi Questions

19 August 2023 Current Affair In Hindi Questions