Q1. नोबेल पुरस्कार समिति ने साल 2019 का नोबेल शांति पुरस्का्र किस देश के प्रधानमंत्री को देने की घोषणा की है
उत्तर- इथियोपिया
Q2. भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 50वें संस्करण का आयोजन किस राज्य में आयोजित किया जायेगा
उत्तर- गोवा
Q3. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सभी परिपक्वता अवधि के ऋण पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) को कितने प्रतिशत कम करने की घोषणा की है
उत्तर- 10 प्रतिशत
Q4. वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रथम सरकार समर्थित डे केयर रीक्रिएशन सेंटर का उद्घाटन किस शहर में किया गया है
उत्तर- लेह
Q5. किस कंपनी के म्यूच्यूअल फण्ड के नाम बदलकर निप्पन इंडिया म्यूच्यूअल फण्ड (NIMF) रखा गया है
उत्तर- रिलायंस
Q6. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 20 वर्ष पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर कौन हैं
उत्तर- मिताली राज
Q7. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम किया है
उत्तर- मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन तथा आत्महत्या रोकथाम
Q8. रसायन शास्त्र में नोबल पुरस्कार 2019 किस क्षेत्र में खोज के लिए दिया गया है
उत्तर- लिथियम-आयन बैटरी
Q9. औषधि/फिजियोलॉजी के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार किस क्षेत्र में खोज के लिए दिया गया है
उत्तर- कोशिकीय श्वसन
Q10. विश्व प्रतिस्पर्धा सूचकांक 2019 में भारत का रैंक कौन सा है
उत्तर- 68
Q11. “स्पिरिट ऑफ़ केरल’ नामक शार्ट फिल्म के निर्देशक कौन हैं
उत्तर- अरुण जोसेफ
Q12. निर्मला शेरोन किस खेल से सम्बंधित हैं
उत्तर- स्प्रिंट
More. Current Affairs