Q1. भारत की किस महिला धाविका ने 59वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अपना ही राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़कर महिला 100 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है
दुती चंद
Q2. हाल ही में किस बैंक ने कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) में 0.05 प्रतिशत की कटौती की है
इलाहाबाद बैंक
Q3. मध्य प्रदेश की सहरिया जनजाति नामक के खननकर्त्ताओं ने तपेदिक के बजाय किसके इलाज के लिये सरकार से अपील की है
सिलिकोसिस
Q4. हाल ही में किस देश की 3,000 से अधिक महिलाओं ने लगभग 40 साल में पहली बार स्टेडियम में फुटबॉल मैच देखा है
ईरान
Q5. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस किस दिन मनाया जाता है
11 अक्टूबर
Q6. इंडियन स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2019 में किस खिलाड़ी को हाल ही में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है
मिल्खा सिंह
Q7. अंतरिक्ष में स्पेसवॉक करने वाले पहले व्यक्ति का क्या नाम है जिनका हाल ही में निधन हो गया
एलेक्सी लियोनोव
Q8. किस कंपनी के म्यूच्यूअल फण्ड के नाम बदलकर निप्पन इंडिया म्यूच्यूअल फण्ड (NIMF) रखा गया है
उत्तर- रिलायंस
Q9. इंडिया चाइल्ड वेल-बींग इंडेक्स में पहले स्थान पर कौन सा राज्य है
उत्तर- केरल
Q10. भारत की सबसे पहली महिला ग्रेजुएट (ऑनर्स) का क्या नाम है जिनके लिए गूगल ने हाल ही में डूडल समर्पित किया है
कामिनी रॉय
Q11. नासा ने हाल ही में किस नाम से आयनमंडल का अध्ययन करने के लिए एक सैटेलाईट लॉन्च किया है
ICON
Q12. फ़ोर्ब्स द्वारा हाल ही में जारी भारतीय अरबपतियों की सूची में दूसरा स्थान किसे हासिल हुआ है
गौतम अडानी
More. Current Affairs