Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 17 October 2019 In Hindi

Oct 17, 2019   |   Current Affairs in hindi, Current Affairs 2019, October Current Affairs,

Q1. एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जैसवाल किस शहर से हैं

उत्तर- मुंबई


Q2. किस राज्य सरकार ने खोन रामलीला के लिए भारत का प्रथम प्रशिक्षण व प्रदर्शन कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है

उत्तर- उत्तर प्रदेश


Q3. ग्लोबल हैण्डवाशिंग डे 2019 की थीम क्या है

उत्तर- सबके स्वच्छ हाथ


Q4. जैव-इंधन पर शोध के लिए किस IIT ने एक्सनमोबिल कंपनी के साथ समझौता किया है

उत्तर- IIT मद्रास


Q5. भारत और जापान के बीच ‘शिन्यु मैत्री’ अभ्यास किस राज्य में शुरू हुआ है 

उत्तर- पश्चिम बंगाल


Q6. किस बुकर पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है

उत्तर- मार्गरेट एटवुड


Q7. किस बैंक ने “FD हेल्थ” नामक नई फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम लांच की है

उत्तर- आईसीआईसीआई बैंक


Q8. किस संगठन ने खाद्य सुरक्षा मित्र योजना लांच की है

उत्तर- फसे


Q9. विश्व खाद्य दिवस 2019 की थीम क्या है

उत्तर- #ZeroHunger वर्ल्ड


Q10. भारत और किस देश की वायुसेना के बीच हवाई युद्ध अभ्यास ‘शिन्यु मैत्री’ का आयोजन किया जा रहा है

उत्तर- जापान


Q11. ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2019 में भारत को कौन सा रैंक प्राप्त हुआ है 

उत्तर- 102 


Q12. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के नया सचिव किसे नियुक्त किया गया है

उत्तर- अमित खरे


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles