Q1. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में जारी तीसरे टेस्ट मैच में किस भारतीय ओपनर ने 249 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ दिया है
उत्तर- रोहित शर्मा
Q2. इंडिया एनर्जी फोरम ने किस शहर में न्यूक्लियर एनर्जी कॉन्क्लेव-2019 (एनईसी) का आयोजन किया है
उत्तर- नई दिल्ली
Q3. भारत और फिलीपींस ने हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मनीला यात्रा के दौरान कितने द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किये
उत्तर- चार
Q4. भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के 50वें संस्करण का आयोजन 20 से 28 नवंबर के बीच किस राज्य में आयोजित किया जायेगा
उत्तर- गोवा
Q5. किस राज्य के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से डॉ. वाई.एस.आर. नवोदयम योजना लॉन्च की है
उत्तर- आंध्र प्रदेश
Q6. हाल ही में नीति आयोग के प्रथम इंडिया इनोवेशन इंडेक्स में पहले स्थान पर कौन सा राज्य है
उत्तर- कर्नाटक
Q7. निजी शिक्षा सेक्टर को मातृत्व लाभ प्रदान करने वाला पहला राज्य कौन सा है
उत्तर- केरल
Q8. हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा तुलागी द्वीप किस देश का हिस्सा है
उत्तर- सोलोमन आइलैंड्स
Q9. हाल ही में किस बैंक ने कांटेक्टलेस मोबाइल फ़ोन पेमेंट्स सुविधा लांच की है
उत्तर- एसबीआई
Q10. वायु प्रदूषण को कम करने के लिए PM 2.5 डिवाइस का अविष्कार करने वाले देबायन साहा किस IIT के ग्रेजुएट हैं
उत्तर- IIT खड़गपुर
Q11. वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स 2019 में भारत का रैंक कौन सा है
उत्तर- 82
Q12. किस राज्य सरकार ने YSR रयुतु भरोसा-पीएम किसान योजना लांच की है
उत्तर- आंध्र प्रदेश
Q13. कँवर सेन जॉली का हाल ही में निधन हुआ, वे किस क्षेत्र से जुड़े हुए हैं
उत्तर- पत्रकारिता
Q14. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के किस क्रिकेटर ने टेस्ट में बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी पहली दो गेंदों में दो छक्के जड़ने वाले क्रिकेट इतिहास में तीसरे बल्लेबाज़ बन गये है
उत्तर- उमेश यादव
Q15किस भारतीय सशस्त्र बल ने OASIS सॉफ्टवेयर को लांच किया है
उत्तर- भारतीय थलसेना
More. Current Affairs