Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 23 October 2019 In Hindi

Oct 23, 2019   |   Current Affairs in hindi, Current Affairs 2019, October Current Affairs,

Q1. इंडोनेशिया के नए राष्ट्रपति कौन बने है 

उत्तर- जोको विदोदो


Q2. किस भारतीय साइकिलिस्ट ने 2019 ने एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में पुरुषों के जूनियर किरीन इवेंट में स्वर्ण पदक जीता  है 

उत्तर- रोनाल्डो सिंह


Q3. भारत में किस तारीख को पुलिस स्मरण दिवस के रूप में मनाया जाता है

21 अक्टूबर


Q4. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा यह घोषणा की गई है कि जिन लोगों के दो से अधिक बच्चे हैं उन्हें वर्ष 2021 से राज्य में सरकारी नौकरी से वंचित होना पड़ेगा

असम


Q5. हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा चेवांग रिनचेन सेतु किस शहर में स्थित है

उत्तर- लद्दाख


Q6. किस स्थान पर इतिहासकारों ने 2,000 वर्ष से अधिक पुरानी एक सड़क की खोज की है

येरुशलम


Q7. भारत ने रांची में हुए तीसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और किसने रनों से हराकर सीरीज़ में 3-0 से जीत हासिल की है 

202


Q8. वह देश जिसने हाल ही में भारत के साथ डाक सेवा बंद कर दी है

पाकिस्तान


Q9. किस राज्य सरकार ने 9वीं तथा 10वीं कक्षा के लिए सभी सरकारी स्कूलों में NCERT पाठ्यक्रम को अपनाने का निर्णय लिया है

उत्तर- मध्य प्रदेश


Q10. सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर ने हाल ही में किस पेमेंट एप्प का नया संस्करण जारी किया है

 भीम 2.०


Q11. हाल ही में के.बी. सिदैया का निधन हुआ, वे किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे

उत्तर- काव्य


Q12. भारतीय बैंक संघ के अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है 

उत्तर- रजनीश कुमार


Q13.प्रो कबड्डी लीग 2019 का खिताब किसने जीता है 

उत्तर- बंगाल वारियर्स


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles