Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 31 October 2019 In Hindi

Oct 31, 2019   |   Current Affairs in hindi, Current Affairs 2019, October Current Affairs,

Q1. किस क्रिकेट खिलाड़ी ने मानसिक अस्वस्थता के चलते खेल से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने की घोषणा की है

उत्तर- ग्लेन मैक्सवेल


Q2. हाल ही में किस जलवायु कार्यकर्ता ने नॉर्डिक परिषद का पर्यावरण पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया है 

उत्तर- ग्रेटा थनबर्ग


Q3. हाल ही में किस राज्य के लोकनृत्य भओना (Bhaona) के अंग्रेज़ी संस्करण का आयोजन आबू धाबी में किया गया है 

उत्तर- असम


Q4. अरब सागर से उठे चक्रवात का क्या नाम है जिसके लक्षद्वीप से होकर गुजरने की घोषणा की गई है

उत्तर- MAHA 


Q5. त्येक वर्ष भारत में 31 अक्टूबर को किस पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि मनाई जाती है

 उत्तर- इंदिरा गाँधी


Q6. नेशनल हेल्थ प्रोफाइल-2019 के अनुसार भारत में लोगों की जीवन प्रत्याशा वर्ष 1970-1975 की तुलना में 49.7 से बढ़कर अब कितनी हो गई है

उत्तर- 68.7 


Q7. किसने लद्दाख के पहले उप-राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की है 

उत्तर- आरके माथुर


Q8. किस दिन राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है

उत्तर- 31 अक्टूबर


Q9. 2020 QS इंडिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स में पहले स्थान पर कौन सा संस्थान है

उत्तर- IIT बॉम्बे


Q10. भारत ने हाल ही में, किस देश के साथ उच्च स्तरीय रणनीतिक साझेदारी परिषद की स्थापना की है

उत्तर- सऊदी अरब


Q11. किस देश ने बड़े स्तर पर हो रहे नागरिक प्रदर्शनों के कारण वहां आयोजित होने वाले COP25 और APEC शिखर सम्मेलन के अयोजन को रद्द कर दिया है

 उत्तर- चिली


Q12. भारत और बांग्लादेश के बीच देश का पहला डे-नाईट टेस्ट मैच किस मैदान पर खेला जायेगा

उत्तर- ईडन गार्डन्स स्टेडियम


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles