Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 01 November 2019 In Hindi

Nov 01, 2019   |   Current Affairs in hindi, Current Affairs 2019, November Current Affairs,

Q1. सरदार वल्लबभाई पटेल की जयंती के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह ने किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस के नये हेडक्वार्टर का उद्घाटन किया है 

उत्तर- दिल्ली पुलिस


Q2. किसे हाल ही में 28वां व्यास सम्मान प्रदान किया गया है 

उत्तर- लीलाधर जगूरी


Q3. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 समाप्त करने के बाद रेडियो कश्मीर का नाम बदलकर अब क्या रख दिया गया है

उत्तर- ऑल इंडिया रेडियो कश्मीर


Q4. किस एजुकेशनल इंस्टिट्यूट ने हाल ही में पहली बार इंडियन ब्रेन एटलस तैयार की है

उत्तर- आईआईटी हैदराबाद


Q5. किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, गुटखा, पान मसाला के उत्पादन और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है

उत्तर- पश्चिम बंगाल


Q6. हाल ही में, कौन लद्दाख के पहले उप-राज्यपाल बने है

उत्तर- आर के माथुर


Q7. हाल ही में, कौन जम्मू-कश्मीर के पहले उप-राज्यपाल नियुक्त किये गए है

उत्तर- गिरीश चंद्र मुर्मू


Q8. एरिट्रिया और सेंट किट्स एंड नेविस नामक दो देशों द्वारा अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने पर गठबंधन में कुल देशों की संख्या कितनी हो गई है

उत्तर- 83


Q9. चिली द्वारा COP25 सम्मेलन का आयोजन रद्द करने के बाद किस देश ने इसका आयोजन करने की घोषणा की है

उत्तर- स्पेन


Q10. सीपीआई के किस पूर्व सांसद और दिग्गज वामपंथी नेता का हाल ही में निधन हो गया है

उत्तर- गुरुदास दासगुप्ता


Q11. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में किस शैक्षिक संस्थान के लिए Alumni Endowment Fund लॉन्च किया है

उत्तर- IIT दिल्ली


Q12. बिहार और राजस्थान के बाद किस राज्य सरकार ने गुटखा और पान मसाले पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने का निर्णय लिया है

उत्तर- पश्चिम बंगाल


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles