Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 02 December 2019 in Hindi

Dec 02, 2019   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2019, December Current Affairs,

Q1. CRL के लिए सूक्ष्म वित्त पैनल का चेयरमैन किसे नियुक्त किया है 

उत्तर - एच. आर. खान


Q2. ‘भूस्खलन जोखिम निम्नीकरण’ पर प्रथम अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया है 

उत्तर- नई दिल्ली


Q3. अक्कितम को 55वें ज्ञानपीठ पुरस्कार के लिए चुना गया है, वे किस भाषा से जुड़े हुए हैं

उत्तर- मलयालम


Q4. शिस्तुरा सिंग्काई किस प्रकार की प्रजाति का वैज्ञानिक नाम है

उत्तर- मछली


Q5. “The Legacy of Militancy in Punjab: Long Road to Normalcy” पुस्तक के लेखक कौन हैं

उत्तर- दोना सूरी


Q6. सबसे तेज़ 7000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड किस बल्लेबाज़ ने बनाया है 

उत्तर- स्टीव स्मिथ


Q7. थिएटर कलाकार परमानन्द साहू का हाल ही में निधन हुआ, वे किस राज्य से थे

उत्तर- ओडिशा


Q8. किसने हाल ही में 24वें महालेखा नियंत्रक के रूप में कार्यभार संभाला है

सोमा रॉय


Q9. किस दिन अंतर्राष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस मनाया जाता है

02 दिसंबर


Q10. किस दिन विश्व एड्स मनाया जाता है

01 दिसंबर


Q11. नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए सरकार द्वारा कौन-सा कार्यक्रम आरंभ किया गया है

मिशन इन्द्रधनुष 2.0


Q12. अंगद वीर सिंह बाजवा किस खेल से जुड़े हुए हैं

उत्तर- शूटिंग


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles