Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 03 December 2019 in Hindi

Dec 03, 2019   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2019, December Current Affairs,

Q1. भारत किस देश के साथ अपना प्रथम पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलेगा 

उत्तर- बांग्लादेश


Q2. रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने 2019-20 के लिए भारत की विकास दर के अनुमान को 6.3 फीसदी से घटाकर कितने फीसदी किया है

उत्तर- 5.1 फीसदी 


Q3. चीन की सिचुआन एयरलाइन ने हाल ही में किस देश के लिए मालवाहक विमान सेवा शुरू की है

उत्तर- भारत


Q4. पुस्तक “अर्ली इंडियंस: द स्टोरी ऑफ़ आवर एंसेस्टर्स एंड वेयर वी कम फ्रॉम” के लेखक कौन हैं जिन्होंने हाल ही में शक्ति भट्ट फर्स्ट बुक प्राइज़ जीता है

उत्तर- टोनी जोसेफ


Q5. विश्व टेलीविज़न दिवस कब मनाया जाता है

उत्तर- 21 नवम्बर


Q6. इंदिरा गाँधी शांति, निशस्त्रीकरण व विकास पुरस्कार 2019 किसने जीता है 

उत्तर- डेविड एटनबोरो


Q7. किस फुटबॉल खिलाड़ी ने हाल ही में ‘बैलन डी ऑर’ पुरस्कार जीता है

उत्तर- लियोनेल मेसी


Q8. ‘अरुण भूमि’ किस राज्य का प्रथम हिंदी अख़बार है

उत्तर- अरुणाचल प्रदेश


Q9. कर्नाटक क्रिकेट टीम ने तमिलनाडु टीम को एक रन से मात देकर लगातार कितनी बार सैयद मुश्ताक टी-20 टूर्नामेंट ट्रॉफी जीत ली है

उत्तर- दूसरी बार


Q10. हाल ही में कौन सा देश ‘मोबाईल ट्रैकिंग कैमरा’ लगाने वाला विश्व का पहला देश बन गया है

उत्तर- ऑस्ट्रेलिया


Q11. हाल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने ‘वर्ल्ड एनर्जी आउटलुक’ जारी किया है 

उत्तर- अंतर्राष्ट्रीय उर्जा एजेंसी


Q12. दक्षिण एशिया सुरक्षा शिखर सम्मेलन 2019 का आयोजन किस टेक कंपनी द्वारा किया गया है 

उत्तर- फेसबुक


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles