Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 05 December 2019 in Hindi

Dec 05, 2019   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2019, December Current Affairs,

Q1. भास्कर मेनन का हाल ही में चेन्नई में निधन हुआ, वे किस समाचार एजेंसी के पत्रकार थे

उत्तर- पीटीआई


Q2. किस केन्द्रीय मंत्रालय ने स्वतंत्र निदेशक डाटाबैंक लांच किया है

उत्तर- केन्द्रीय कॉर्पोरेट मामले मंत्रालय


Q3. शमीम खान किस खेल से जुड़े हुए हैं

उत्तर - गोल्फ


Q4. विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है

उत्तर- 1 दिसम्बर


Q5. ICC अंडर-19 विश्व कप 2020 में भारत का नेतृत्व किसके द्वारा किया जाएगा 

उत्तर- प्रियम गर्ग


Q6. भारतीय मूल की डेमोक्रेटिक सांसद का यह नाम है जिन्होंने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से अपना नाम वापिस ले लिया है

 उत्तर- कमला हैरिस


Q7. आरबीआई ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए देश की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है

उत्तर- 5 प्रतिशत


Q8. अंतर्राष्ट्रीय वालंटियर दिवस किस दिन मनाया जाता है

उत्तर- 5 दिसंबर


Q9. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मालदीव को भारत में निर्मित जो तटरक्षक जहाज उपहार स्वरुप दिया गया है

 उत्तर- कामयाब


Q10. हाल ही में किस देश ने पराली (फसल अवशेष) जलाए जाने से उत्पन्न समस्या दूर करने हेतु एक स्वीडिश तकनीक का परीक्षण किया है

उत्तर- भारत


Q11. G20 की अध्यक्षता प्राप्त करने वाला पहल अरब देश कौन है

उत्तर- सऊदी अरब


Q12. संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन- COP 25 का आयोजन किस देश में किया जा रहा है

उत्तर- स्पेन


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles