Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 15-16 December 2019 in Hindi

Dec 16, 2019   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2019, December Current Affairs,

Q1. मार्च 2020 में 36वें अंतरराष्ट्रीय भूवैज्ञानिक कॉन्ग्रेस (International Geological Congress) की मेज़बानी कौन सा देश करेगा

उत्तर- भारत


Q2. हाल ही में नीदरलैंड के अध्ययनकर्त्ताओं द्वारा किये गए एक अध्ययन के अनुसार भारत, चीन और किस देश से होकर बहने वाली सिंधु तथा उसकी सहायक नदियाँ दुनिया के सबसे कमज़ोर ‘वाटर टावर्स’ में से एक हैं

उत्तर- पाकिस्तान


Q3. राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण दिवस किस दिन मनाया जाता है

उत्तर- 14 दिसंबर


Q4. लिसीप्रिया कंगुजम किस राज्य से हैं

उत्तर- मणिपुर


Q5. हाल ही में जल शक्ति मंत्रालय ने केरल और किस राज्य के बीच मुल्लापेरियार बांध से संबंधित मुद्दे के समाधान हेतु तीन सदस्यीय पर्यवेक्षी समिति का गठन किया है

उत्तर- तमिलनाडु


Q6. किसे हाल ही में मिस वर्ल्ड 2019 चुना गया है

उत्तर- टोनी एन सिंह


Q7. कौन सा देश यूरोपीय आयोग 2050 कार्बन न्यूट्रलिटी समझौते का हिस्सा नही है

उत्तर- पोलैंड


Q8. अंतर्राष्ट्रीय हॉकी संघ ने किस वर्ष के लिए नया मैच बेस्ड वर्ल्ड रैंकिंग सिस्टम लांच किया है

उत्तर- 2020


Q9. सोहे सैटेलाइट लॉन्चिंग स्टेशन किस देश में स्थित है

उत्तर- उत्तर कोरिया


Q10. राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है

उत्तर- 14 दिसम्बर


Q11. हाल ही इमे सर पीटर स्नेल का निधन हुआ, वे किस खेल से जुड़े हुए थे

उत्तर- लॉन्ग डिस्टेंस एथलीट


Q12. किस राज्य पुलिस ने ‘ट्रैकिया’ नामक सॉफ्टवेयर का उपयोग शुरू किया है 

उत्तर- हरियाणा


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles