Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 18 December 2019 in Hindi

Dec 18, 2019   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2019, December Current Affairs,

Q1. चीन और किस देश ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से उत्तर कोरिया पर लगे मुख्य प्रतिबंधों को हटाने की मांग की है

उत्तर- रूस


Q2. किस देश के विदेश मंत्री ने 72 साल पुराने त्रिपक्षीय समझौते की समीक्षा की माँग की है

उत्तर- नेपाल


Q3. हाल ही में किसने अंटार्कटिक आइस मैराथन को पूरा करने वाले अब तक के सबसे उम्रदराज़ व्यक्ति बन गए हैं

उत्तर- रॉय जॉर्जन स्वेनिंगसेन


Q4. मूडीज़ इन्वेस्टर्स सर्विस ने 2019-20 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है

उत्तर- 4.9 प्रतिशत


Q5. चेन्नई में भारत के खिलाफ पहले वनडे में धीमी गति से ओवर फेंकने को लेकर किस क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगा है

 उत्तर- वेस्टइंडीज़


Q6. हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा सुरुली जल प्रपात किस राज्य में स्थित है

उत्तर- तमिलनाडु


Q7. विजय दिवस कब मनाया जाता है

उत्तर- 16 दिसम्बर


Q8. मिस वर्ल्ड 2019 का खिताब जीतने वाली टोनी एन सिंह किस देश से हैं

उत्तर- जमैका


Q9. घरौंदा और लावारिस जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके किस दिग्गज अभिनेता का 92 साल की उम्र में पुणे (महाराष्ट्र) के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है 

उत्तर- श्रीराम लागू


Q10. डीआरडीओ ने ओडिशा के चांदीपुर से दो किस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का हाल ही में सफल परीक्षण किया है 

उत्तर- ब्रह्मोस


Q11. किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने बेनु क्षुद्रग्रह पर नाइटिंगेल साईट को पर्यवेक्षण के लिए चुना है

उत्तर- नासा


Q12. किस अंतर्राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक कांग्रेस 2020 का आयोजन किस देश में किया जाएगा

उत्तर- भारत


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles