Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 19 December 2019 in Hindi

Dec 19, 2019   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2019, December Current Affairs,

Q1. किस सीबीआई के अधिकारी ने नैसकॉम-डीएससीआई का ‘इंडिया साइबर कॉप ऑफ द ईयर 2019’ पुरस्कार जीता है

उत्तर- बी पी राजू


Q2. श्रीराम लगू का हाल ही में निधन हुआ, वे किस क्षेत्र से सम्बंधित हैं

उत्तर- फिल्म


Q3. किस भारतीय महिला क्रिकेटर को ICC की ODI तथा T20 टीम ऑफ़ द ईयर में शामिल किया गया है

उत्तर- स्मृति मंधाना


Q4. हाल ही में उर्दू लेखक मुजतबा हुसैन ने पद्म श्री पुरस्कार वापस करने का निर्णय लिया है, वे किस शहर से हैं

उत्तर- हैदराबाद


Q5. 44वें कलकत्ता पुस्तक मेले में फोकस कंट्री किस देश को चुना गया है

उत्तर- रूस


Q6. राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन के तहत किस वर्ष तक सभी गाँवों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है

उत्तर- 2022 


Q7. हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा कार्निवल ऑफ़ आलस्ट किस देश से संबंधति है

उत्तर- बेल्जियम


Q8. किस राज्य सरकार ने ‘विजयअमृतम’ और ‘सहचरी’ नामक योजनायें लांच की हैं

उत्तर- केरल


Q9. जल्लो वन्यजीव उद्यान किस देश में स्थित है

उत्तर- पाकिस्तान


Q10. हाल ही में सुर्ख़ियों में रही एलिस पेरी किस देश से सम्बंधित हैं

उत्तर- ऑस्ट्रेलिया


Q11. हाल ही में IAU ने किस भारतीय वैज्ञानिक के नाम पर बौने सितारे के नाम रखा है

उत्तर- बिभा चौधरी


Q12. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिखित किस पुस्तक का हाल ही में ब्रेल संस्करण लॉन्च किया गया है 

उत्तर- एग्जाम वॉरियर्स


MoreCurrent Affairs

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles